Most Usefull Features In Cars: ऐसा क्या हुआ की लग्जरी कारों के फीचर्स, बजट गाड़ियों में फिर रहे हैं मारी मार
Most Usefull Features In Cars: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर कुछ समय के पश्चात एक नया इन्वेंशन देखने के लिए प्राप्त हो जाता है और ऐसा ही कुछ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ भी होता है जहां पर हमें हर कुछ समय के पश्चात गाड़ियों में नए फीचर्स देखने के लिए प्राप्त हो जाते हैं
जिसके कारण पुराने फीचर्स की ज़रूरतें खत्म सी हो जाती है और यही कारण है कि आज वह बहुत से फीचर्स है जो कभी लग्जरी गाड़ियों में इस्तेमाल हुआ करते थे वह आम बजट की गाड़ियों में भी उपयोग होते हैं। तो आईए जानते हैं ऐसे कुछ फीचरों के बारे में जो कभी लग्जरी एवं महंगी गाड़ियों तक ही सीमित थे
Airbags
गाड़ियों की सेफ्टी में बढ़ोतरी का अहम रोल निभाने वाले एयरबैग एक समय पर सिर्फ लग्जरी गाड़ियों में देखने के लिए मिला करते थे परंतु अब इन्हें हर कार्य के लिए अनिवार्य बना दिया गया है।
Outside Rear View Mirror (ORVMs)
वर्ष 2010 के आसपास ताकत ज्यादातर कंपनियां इस फीचर का इस्तेमाल अपनी कारों में केवल ड्राइवर साइड ही किया करती थी परंतु अब यह गाड़ी के दोनों साइड इस्तेमाल होता है।
Audio System
एक समय ऐसा था जबकि ऑडियो सिस्टम की पेशकश केवल लग्जरी कारों में ही की जाती थी परंतु बाजार में बढ़ते आधुनिकीकरण एवं मुकाबले के चलते अब यह फीचर लगभग सभी कारों में सामान्य तौर पर दिया जाता है।
Multifunction Steering
यह फीचर्स भी आज से करीब 10 वर्ष से पहले तक केवल लग्जरी गाड़ियों में ही देखने को मिलता था लेकिन इसकी गिनती अब एक बड़ा फीचर के रूप में होने लगी है।
Power Window
कुछ समय पहले तक ऑटो मेकर कंपनियां अपने इस फीचर का इस्तेमाल केवल टॉप एंड एवं प्रीमियम कारों पर किया करती थी परंतु अब इसे आम बजट की कारों में भी दिया जाने लगा है।
Keyless Entry
एक समय ऐसा दोस्तों जब की किसी भी गाड़ी में बिना चाबी लगे गेट खोलना ऐसा लगता था मानो कि आप किसी भविष्य की कर से परिचित हो रहे हो परंतु अब यह फीचर हमें अधिकतर कारों में देखने के लिए मिल जाता है।
Reverse Camera And Sensor
दोस्तों आज के जमाने में हमें लगभग सभी कारों में पीछे की ओर एक रिवर्स कैमरा एवं सेंसर देखने के लिए प्राप्त हो जाता है जबकि कुछ समय पहले तक यह फीचर्स केवल महंगी गाड़ियों में इस्तेमाल होता था।
Automatic Climate Control
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक ऐसा सिस्टम है जो अब हमें सामान्यतः गाड़ियों में देखने के लिए मिलता है परंतु एक समय ऐसा था जबकि कारों में एयर कंडीशन की सुविधा होना ही बहुत बड़ी बात होती थी तब वहां क्लाइमेट कंट्रोल जैसे सिस्टम तो सोचते ही बाहर हो जाते थे।
Also Read: Mahindra XUV300 Launch, 2024: अपने नए अवतार में आएगी महिंद्रा XUV300, देखें लीक हुई तस्वीरें