Moto G34 5G Price In India: मात्र इतनी कीमत में दिया जाएगा 5000 mAh की बैटरी और 67W चार्जिंग सपोर्ट
Moto G34 5G Price In India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला आवे बहुत ही जल्द मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन मोटो g34 को लॉन्च करने वाली है जो की एक 5G फोन होगा एवं इसमें एक बेहतरीन फीचर वह जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने के लिए मिलेगी साथ ही इसकी कीमत इस प्रकार से रखी जाएगी की सभी लोग इसे अफोर्ड कर सकें तो आज की इस लेख में हम आपको इस स्मार्टफोन की सभी जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में
Moto G34 5G Launch Date, Price In India
इसी स्मार्टफोन की रियल लॉन्च डेट के बारे में बात करिए तो हमें मालूम चलता है कि यह स्मार्टफोन 26 जनवरी 2024 को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा और आप इसे फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से खरीद पाएंगे।
क्योंकि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच होने वाला है इस कारण इसे के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है जहां इसकी पहले वेरिएंट की कीमत 14990 रुपए तो वही दूसरे वेरिएंट की कीमत 16990 रुपए हो सकती है।
Moto G34 5G Features
Features | specification |
---|---|
model | Moto G34 5G |
battery | 5000 mAh |
Charger | 67 W |
RAM | 6 GB |
storage | 64 GB or 128 GB |
processor | Qualcomm Snapdragon 732G |
front camera | 16 MP |
rear camera | 50 MP + 12 MP + 5 Mp |
sensors | fingerprint sensor, light sensor |
colour option | shadow black, white, ocean blue, green |
price | Rs 14,990 to 16,990 |
Moto G34 5G Display, Looks
मोटरोला कंपनी द्वारा अपने ऐसे स्मार्टफोन में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें की 1080×2400 का पिक्सल रेगुलेशन और 400ppi का पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है एवं साथ इसमें मिलने वाला 120 Hz का रिफ्रेश रेट मोबाइल को बहुत ही आसान तरीके से गेमिंग एवं मल्टी मीडिया एक्सपीरियंस में स्मूथ तरीके से चलता है।
Moto G34 5G Camera
मोटरोला के से स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स के बारे में आपको जानकारी दी है तो हमें मालूम चलता है कि इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 MP का वाइड एंगल कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का माइक्रो कैमरा शामिल है एवं शादी जिसमें 12 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
Moto G34 5G Battery And Charger
चलिए अब इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप के बारे में बात कर लेते हैं तो इसमें हमें एक बहुत ही दमदार बैटरी देखने के लिए मिलती है जो करीब 15 घंटे तक का बैकअप देती है एवं इसकी क्षमता 5000mah है और यह अपने 67 वाट के चार्जर के साथ मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
Also Read: Poko X6 Pro 5G Launch Date In India: आते ही बवाल मचा देगा, Xiaomi का ये पावरपैक फोन