Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo अभी जाने दोनों में कौन है असली बाजीगर?
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo Comparison: एक नया स्मार्टफोन लेना हमेशा ही एक बहुत ही उलझन भरा काम होता है क्योंकि मार्केट में अब तक बहुत सारे स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स और कीमत के साथ आ चुके हैं जिनमें किसी एकको चुनना काफी कठिन हो जाता है और।
आज हम आपके लिए मार्केट में चर्चित स्मार्टफोंस Moto G64 5G और Poco X6 Neo की जानकारी ले हैं जिससे की आप यह जान पाएंगे कि दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में-
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo Comparison
इन दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो हमें जहां मोटरोला कंपनी के Moto G64 5G फोन में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 50 MP प्रायमरी कैमरा, 6000 mAh बैटरी और 128 GB तथा 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
तो वही पोको कंपनी के Poco X6 Neo फोन में 5000 mAh बैटरी 108 MP का प्राइमरी कैमरा, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है।
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo डिस्प्ले
दोनों फोन की डिस्प्ले की बात करें तो हमें मोटरोला के Moto G64 5G फोन में 6.5 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 1080×2400 का FHD+ रेजोल्यूशन प्राप्त होता है, तो वही पोको कंपनी के Poco X6 Neo फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1080×2400का रेजोल्यूशन एवं शानदार रिफ्रेश रेट मिलता है।
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo प्रोसेसर एवं मेमोरी
मोटरोला के इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Media Tek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया जाता है, और डाटा रखने के लिए आपको 8GB और 12 GB RAM ऑप्शन के साथ 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त होता है, साथी इस फोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 12 GB रैम के साथ 12 GB वर्चुअल रैम मिलती है।
वही बात करें पोको कंपनी के फोन कीतो इसमें आपको Media Tek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है, एवं आपको अपना डाटा रखने के लिए 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल मिलती है।
12GB रैम, 64MP कैमरा और सोनिक चार्जिंग वाला यह फोन तुरंत बनाता है लड़कियों को अपना दीवाना, जाने कीमत
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo कैमरा क्वालिटी
दोनों फोन के कैमराक्वालिटी की बात करें तो इसमें जहां हमें Moto G64 5G फोन में पीछे की ओर 50 MP और 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है तो वही Poco X6 Neo फोन में हमें 108 MP और 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है और दोनों ही फोन में सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग केलिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo बैटरी बैकअप
दोनों फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो हमें मोटरोला के Moto G64 5G फोन में जहां 6000 mAh का बैटरी बैकअप तो वहीं Poco X6 Neo फोन में हमें 5000 mAh का बैटरी बैकअप मिलता है।
Moto G64 5G Vs Poco X6 Neo कीमत
चलिए अब दोनों फोन की कीमत के बारे में बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि मोटरोला का Moto G64 5G फोन मार्केट में ₹13999 की शुरुआती कीमत से प्राप्त होता हैं तो वही पोको कंपनी का Poco X6 Neo फोन ₹15925 की शुरुआती कीमत से प्राप्त होता है।
- Moto G64 5G Price – ₹13,999
- Poco X6 Neo Price – ₹15,925
तो जैसा कि हमने दोनों स्मार्टफोंस के बारे में जाना जिसे यह पता चलता है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और जहां मोटरोला के Moto G64 5G फोन का बैटरी बैकअप थोड़ा अधिक है तो वही पोको कंपनी का Poco X6 Neo फोन में हमें मोटरोला से थोड़ी ज्यादा कैमरा क्वालिटी प्राप्त हो रही है इस प्रकार से यह दोनों ही फोन काफी अच्छे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।