मोटरोला का 12 GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा बस इतनी कीमत में, अभी जान लो
क्या आप मोटरोला कंपनी के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं और अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मोटरोला कंपनी के एक बहुत ही बेहतरीन 5G स्मार्टफोन Moto G84 5G की जानकारी लाए है!
जिसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा 12 GB रैम और शानदार बैटरी बैकअप प्राप्त होगा तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में –
Moto G84 5G की कीमत
मोटरोला के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात की की जाए तो 12 GB बालाजी स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केटमें 20,195 की कीमत में प्राप्त हो जाता है, और आप इसे amazon.in से भी खरीद सकते हैं।
Moto G84 5G फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.55 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 695
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Moto G84 5G की डिस्प्ले
मोटरोला की इस फोन में आपको 6.55 इंच की P-OLED डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 1080x2400px का रेजोल्यूशन दिया जाएगा इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 402ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Moto G84 5G के रैम और स्टोरेज
आपको बता दें कि इस फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की व्यवस्था दी जाती है और आप इस इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256 Gb से लेकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Moto G84 5G का प्रोसेसर
जहां तक बात है मोटरोला के इस फोन के प्रोसेसर की तो आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता हैजो की एक बेहतरीन ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और साथ ही इसमें आपको Adreno 619 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है
Moto G84 5G कैमरा क्वालिटी
मोटरोला स 5Gफोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50 MP और 8 MP की कैमरा क्वालिटी वाले ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, और इसके साथ ही आपके सामने की ओर 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है
Moto G84 5G का बैटरी बैकअप
इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होगी जो नोट रिमूवेबल तरीके से फिट होगी और इसको चार्ज करने के लिए 30 W का USB Type C Port का टर्बो चार्जर मिलेगा।
Moto G84 5G के कंपीटीटर्स
मोटरोला के इस फोन का मुकाबला करने के लिए मार्केट में आपको OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Motorola Edge 40 Plus, Moto G54 जैसे स्मार्टफोन प्राप्तहो जाते हैं।