New Year Offer Tata Tiago: इस कार को खरीदना हुआ अब और आसान, कंपनी ने दी बड़ी राहत, बस इतनी कीमत पर लाए घर
New Year Offer Tata Tiago: विभिन्न कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर्स को देख कर टाटा मोटर्स ने भी नए वर्ष की शुरुआत से पहले अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट का ऐलान किया है जिसमें की नगद छूट एक्सचेंज, बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है और यह ऑफर 31 दिसंबर तक ही फायदा रहने वाला है तो यदि आप इस कर को खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी से इस ऑफर का फायदा उठाएं
Tata Tiago New Year Offer
इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसे भारतीय बाजार में 5.6 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है, और इसके भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट शामिल है और साथ ही इसमें पांच वर दिये रंग ऑप्शन भी मिलते हैं।
और बात करें ऐसी की है न्यू ईयर ऑफर के बारे में तो टाटा कंपनी ने अपनी ऐसे कार पर कॉल ₹60000 की छूट का ऐलान किया है जिसमें की एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट एवं नगद छूट शामिल है।
Tata Tiago Features, Specification
चलिए अब आपको इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बताते हैं तो इसमें हमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोंटनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कॉलप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, इसके अलावा इस घड़ी में हमने 8 स्पीकर साउंड सिस्टम यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स प्राप्त होते हैं।
Features | specification |
---|---|
model | Tata Tiago |
Price | Rs. – 5.60 to 8.15 lakhs |
engine | 1.2 liter petrol engine |
mileage | 19.43 kmpl |
transmission | 6 speed transmission |
boot space | 242 liters |
variant | 6 variant |
colour option | 5 color option |
Tata Tiago Engine And Mileage
टाटा टियागो में 1.00 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 85 Bhp भाप और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है एवं इसमें 5 स्पीड मैनुअल एवं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन प्राप्त होता है, इसके साथ ही यह कर 19.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Tata Tiago Safety Features
अगर बात की जाए इस कार के सुरक्षा फीचर से के बारे में तो इसमें हमें सामने की ओर दो एयरबैग देखने के लिए मिलते हैं इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसमें ABS के साथ EBD और हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि फीचर्स जुड़े गए हैं।
Also Read: Indian FTR 1200 Launch: गदर लुक के साथ लांच होने को तैयार, करेगी और सपोर्ट बाइक का पत्ता साफ