जल्द लॉन्च हो सकते हैं HMD और Nokia के टैबलेट एवं फोंस, देखें पूरी लिस्ट
दोस्तों आने वाल कुछ समय के अंदर भारत समेत दुनिया के सभी बाजारों में नोकिया और HMD द्वारा नए मोबाइल फोंस एवं लैपटॉप को लांच किया जाने वाला है और इनके बारे में कुछ जानकारियां निकल सामने आई है तो आईए जानते हैं इन कंपनियों के कौन-कौन से फोन और लैपटॉप मार्केट में आने वाले हैं-
Nokia 3210 4G And Nokia 225 4G
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोकिया कंपनी स्मार्टफोन Nokia 3210 4G और Nokia 225 4G को बहुत ही जल्द मार्केट में ला सकती है जिसमें की Nokia 3210 4G फोन आपको इसको बबलू ग्रूंज ब्लैक और Y2k गोल्ड कलर ऑप्शन में एवं Nokia 225 4G फोन पिक और डार्क ब्लू शेड मैं लॉन्च हो सकता है।
HMD T21 Tablet
नोकिया का यह ब्रांडेड टैबलेट भी जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है जिसकी झलक आधिकारिक ब्रांड टीजर मैं भी देखी जा चुकी है हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी तक फाइनल नहीं है।
HMD Plus And HMD Plus Pro
hMD के यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं जिनमे आपको 6.56 इंच की डिस्प्ले प्राप्त हो सकती है और HMD Plus फोन मिडनाइट ब्लू कलर में तथा HMd Plus Pro फोन टाव्इलाइट पर्पल ब्लैक ओसियन और ग्लैवियर ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं।
HMD Legend, Legend+, And Legend Pro
हमारी जानकारी के अनुसार नोकिया कंपनी अपने इन स्मार्टफोन को भी बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
दोस्तों आपको बता दें कि हमने जिन भी फोन्स और टैबलेट के बारे में बात यह है उन सभी के बारे में अभी तक कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई और यह देखना होगा कि कंपनी द्वारा उनके बारे में आधिकारिक ऐलान कब होता है।