क्या अपने 108 MP कैमरे के साथ यह दे पाएगा Samsung और Oppo को टक्कर, जाने सभी फीचर्स
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने हाल ही में अपने रेड मैजिक 9 प्रो स्माटफोन को लांच किया था और उसे पर प्राप्त हुए अच्छे रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब अपना एक नया स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम नूबिया z60 अल्ट्रा है,
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आने वाला है जिसमें की दमदार प्रोसेसर और गजब के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में।
Nubia Z60 Ultra Price In India, Launch Date
यदि आप इस स्मार्टफोन की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो हो सकता है अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़े क्योंकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है परंतु ऐसा बताया जा रहा है कि यह फोन 19 दिसंबर तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और क्योंकि यह दो वेरिएंट में लॉन्च होगा तो इसके दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होगी।
जानकारी के अनुसार जहां इसे क्या यह पहले वेरिएंट (12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज) की कीमत ₹49990 रुपए तो वहीं दूसरे वेरिएंट (16GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज) की कीमत ₹54990 हो सकती है।
इसके साथ ही इसके फ्रंट में हमें 32 MP का अंडर डिस्पले सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला था।
Nubia Z60 Ultra Features, Specification
Features | specification |
---|---|
RAM | 12 GB or 16 GB |
storage | 256 GB |
Battery | 5500 mAh |
Charger | 100W fast charger |
rear camera | 108 MP + 64 MP + 50 Mp |
front camera | 32 MP |
display | 6.8 inch OLED display |
sensors | fingerprint sensor, light sensor, compass, gyroescope |
Weight | 218 g |
Colour option | 3 |
Price | Rs. – 49,990 to 54,990 |
Nubia Z60 Ultra Display
इस फोन की डिस्प्ले के ऊपर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में हमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले प्राप्त होता है जिसमें की 400 पी की पिक्सल डेंसिटी और 1116×2480 पिक्सल रेगुलेशन उपलब्ध है साथी इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा जो कि फोन को गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बढ़ाने में मदद करेगा।
Nubia Z60 Ultra Camera
बात करें ऐसे स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में तो इस फोन का कैमरा काफी फ्यूचरिस्टिक है और इसमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की प्राइमरी कैमरा 108 MP का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 64 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 50 MP का टेलीफोटो कैमरा है।
Nubia Z60 Ultra Battery Capacity And Charger
चलिए अब इस स्मार्टफोन की बैटरी एवं चार्ज के बारे में बात कर लेते हैं तो इस स्मार्टफोन में हमें 5500 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है और साथ ही 100 वाट का फास्ट चार्जर टाइप सी केबल के साथ दिया गया है जो की मात्रा 32 मिनट में इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देता है।
Nubia Z60 Ultra Processor
अगर हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएं तो इसमें कंपनी द्वारा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का बिल्कुल लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की एक पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर है और यह चिपसेट गेमिंग एवं हैवी यूजेस के लिए ही बनाया गया है।