OnePlus के 16GB रैम वाले फोन का Solar Red Edition इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास और कितनी है कीमत
Oneplus 11R Solar Red Edition: मशहूर टेक मल्टी वनप्लस ने अपने फ्रेंड्स के लिए एक बहुत ही जबरदस्त तोहफा पेश किया है और कंपनी मैं अपनी फेमस मोबाइल OnePlus 11R के नए वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।
तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वनप्लस ने अपने इस फोन में क्या खास दिया है और इसकी कीमत कितनी रखी गई है,
Oneplus 11R Solar Red Edition में क्या है खास?
OnePlus 11R के सोलर रेड एडिशन फोन की खासियत की बात करें तो यह फोन अपने पिछले फोन की तरह ही होने वाला है, बालाजी इसमें पीछे की ओर एक बेहतरीन रेड कलर दिया गया है, और यह फोन अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Oneplus 11R Solar Red Edition Features
वनप्लस के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बहुत ही बेहतरीन डिजाइन मिलती है जिसके साथ इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा 5000 mAh का शानदार बैटरी बैकअप व्हाट्सएप वाट का 7000 Super Fast चार्जर मिलता है।
Display: इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है जिसमें 2772×1240 का रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट एवं 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
Processor, RAM And Storage: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो एंड्राइड अभी तेरा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ मिलेगा और इसमें आपको अपना डाटा रखने के लिए 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी जा रही है।
Camera Quality: फोन की Camera Quality की बात करें तो इसमें हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट केसाथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है इसके अलावा 8 MP और 2 MP के दो अन्य कैमरा दिए जाते और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंटकैमरा मिलता है।
Battery Backup: फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन मार्केट में 5000 mAh के बैटरी सपोर्ट के साथ आता है जो कि non-removable होती है और इसको चार्ज करने के लिए 100 W की Fast charging सपोर्ट दी जाती है, एवं यह फोन सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर में स्टैंड बाय मोड पर एक दिन तक काम कर सकता है।
Oneplus 11R Solar Red Edition Price In India
वनप्लस 11 आर के एस सोलर एडिशन की कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में मिल रहा है जिसमें 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रू 35,999 और 16GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रू. 43,999 रखी गई ह।