क्या OnePlus का यह स्मार्टफोन दे पाएगा Samsung और iPhone को टक्कर, जानें सभी फीचर्स
Oneplus 12 Launch Date: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें की वनप्लस सीरीज के मोबाइल फोन चलाने बहुत ज्यादा पसंद है तो आपके लिए एक और खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है क्योंकि बहुत ही जल्द वनप्लस भारत में अपना एक और स्मार्टफोन वनप्लस 12 को लॉन्च करने वाली है और यह स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
इसके साथ ही जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वनप्लस स्माटफोन अपने लुक और कैमरे के मामले में कई बड़े स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देता है तो क्या यह स्मार्टफोन भी बाकी स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे पाएगा तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में
Oneplus 12 Launch Date In India
अगर इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में आने के बारे में बात करें तो कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीचर पोस्ट करते हुए बताया है कि यह फोन 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा और कुछ फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक यह स्मार्टफोन करीब 24 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में आ सकता है।
Oneplus 12 Price In India
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वनप्लस के स्मार्टफोन की कीमत है बाकी सामान्य स्मार्टफोन कंपनियों से थोड़ी अधिक होती है तो अतः इसकी कीमत भी आपको सामान्य स्मार्टफोन से थोड़ी ज्यादा मिलेगी और यह स्मार्टफोन को चीन में 4299 ¥ की कीमत पर रिलीज किया गया है और भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब $50,600 के आसपास हो सकती है।
Oneplus 12 Features & Specification
Features | specification |
---|---|
Launch Date | expected – 24 January 2014 |
price | ₹50600 – expected |
RAM | 12 GB |
internal storage | 256 GB |
processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, octa core |
display | 6.82 inches AMOLED display |
Front camera | 32 MP wide angle camera |
Rear Camera | 50 MP white angle primary camera 48 MP Ultra wide angle camera 64 MP telephoto camera |
Battery | 5000 mAh |
charger | 100W super vooc charging |
Oneplus 12 Display, Looks
अगर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के ऊपर नजर डालें तो इसमें हमें 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्पले दिखाई देता है जिसमें की 120 हार्ट टच का रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है।
Oneplus 12 Battery Capacity And Charger
वनप्लस ने अपने इस दमदार स्मार्टफोन में 5000 माह की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि मोबाइल को 12 से 13 घंटे तक चलने में सक्षम है और इसके साथ ही इसमें हमें 100 वाट का सुपर वॉक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और साथ ही 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है।
Oneplus 12 Processor
चलिए अब आपको स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी देते हैं तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, octa core का दमदार इस प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही लेटेस्ट प्रोसेसर है और स्मार्टफोन को स्मूथ तरीके से चलने में पूरी तरह से सक्षम है
यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date: सैमसंग के इस स्मार्टफोन के आगे बाकी स्मार्टफोन ने तोड़ा दम, जाने सभी फीचर