OnePlus N20 SE Discount Offer: 50MP कैमरा वाले OnePlus के इस फोन में मिल रहा 28% का डिस्काउंट जल्दी जल्दी करें ऑर्डर, कहीं देर ना हो जाए
यदि आप एक स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने के के बारे में विचार बना रहे हैं तो आपके मन में वनप्लस स्माटफोन खरीदने का विचार आया होगा और अब आपके पास इस सोच को हकीकत में बदलने के लिए
बहुत अच्छा मौका वनप्लस कंपनी दे रही है जो कि अपने OnePlus N20 SE स्मार्टफोन पर 28% तक की छूट दे रही है, तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स –
OnePlus N20 SE Price in India
Oneplus N20 SE स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में 17,999 की कीमत में प्राप्त होता है और आप इसे ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
OnePlus N20 SE Discount Offer
इस फोन के ऑफर की बात करें तो वर्तमान में फ्लिपकार्ट द्वारा इस पर 28% का डिस्काउंट दिया गया है इसके बाद आपको यह मात्र 12,816 रुपए में प्राप्त हो रहा है, इसके साथ ही यदि आपके पास इतना बजट भी नहीं है तो आप इसे एमी प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं।
OnePlus N20 SE के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 6.56 inch
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity Octa Core
- रैम – 4 GB
- स्टोरेज – 64 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 Mp, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,
डिस्प्ले : इस फोन में आपको 6.56 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जिसमें हाई रेजोल्यूशन के साथ बेहतरीन रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है।
रैम और स्टोरेज : Oneplus N20 SE फोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है और आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं।
कैमरा : फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको पीछे की और 50Mp और 2MP के ड्यूल कैमरा मिलते हैं इसके अलावा सामने की ओर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी बैकअप : Oneplus N20 SE में आपको 5000 mAh की Li-Po बैटरी मिलती है साथ USB Type C Port के साथ 33 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है।