क्या OnePlus का यह 8GB रैम और 48MP कैमरा वाला फोन, दे पाएगा Samsung और iPhone को टक्कर, जाने सभी फीचर और कीमत
Oneplus Nord 4T: हम सभी यह बात भली-भांति जानते हैं कि वनप्लस के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत ही तेजी के साथ पॉपुलर हो रहे हैं और इनकी वजह है इनमें मिलने वाली बेहतरीन डिजाइन एवं प्रीमियम क्वालिटी फीचर्स जो इन फोंस को अपने आप में एक अलग ही कैटेगरी में रखते हैं।
और प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार OnePlus बहुत ही जल्द मार्केट में अपना एक नया फोन OnePlus Nord 4T लाने वाली है जिसमें आपको 8GB रैम और 48 MP के शानदार कैमरा क्वॉलिटी मिलेगी तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को –
Oneplus Nord 4T Launch Date In India (अनुमानित)
वनप्लस के Oneplus Nord 4T फोन के लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी कंपनी द्वारा अपने इस फोन को लेकर लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई लेकिन सोशल मीडिया में इस प्रकार की खबरें प्राप्त हो रही है कि यह फोन मार्केट में वर्ष 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में आएगा।
Oneplus Nord 4T Price in India (अनुमानित)
आपको बता दें कि Oneplus Nord 4T स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 36,990 रुपए की कीमत के साथ आने की उम्मीद है हालांकि अभी तक कंपनी अपने इस फोन की कीमतों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Oneplus Nord 4T के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.5 inch
- ऑपरेटिंग सिसम – Android V12
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 1200 MT 6893
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 32 MP
- रियर कैमरा – 48 MP, 8 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 4500 mAh
डिस्प्ले
प्राप्त जानकारीके अनुसार वनप्लस के इस फोन में 6.5 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें की 405ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 का रेजोल्यूशन दिया जाएगा और साथ ही आपको इसमें हाई रिफ्रेश रेट एवं पंच होल टाइप डिस्प्ले मिलेगी।
रैम एवं स्टोरेज
आपको बता दें कि Oneplus Nord 4T फोन में आपको 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होने वाली है एवं आपको यह भी बता दें कि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।
प्रोसेसर
जहां तक इस फोन के प्रोसेसर की बात है तो इसमें आपको मीडिया टेक का एक शानदार मल्टीटास्किंग प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1200 MT6893 प्राप्त होता है जिसके साथ में आपको Mali-G77 MC9 ग्राफिक्स कार्ड प्राप्त होता है।
कैमरा क्वालिटी
इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होने वाला जिसमें 48MP, 8MP और 2MP के कैमरे इस्तेमाल किए जाएंगे जिनका इमेज रेजोल्यूशन 8000×6000 पिक्सल का होगा और सेल्फी कैमरा के रूप में आपको 32MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
बैटरी बैकअप
वनप्लस के इस फोन में आपको 4500 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होगी और इसको चार्ज करने के लिए आपको USB Type C Port वाला फास्ट चार्ज दिया जाएगा।
Oneplus Nord 4T के कंपीटीटर्स
भारतीय मार्केट में वनप्लस कंपनी के Oneplus Nord 4T स्मार्टफोन का मुकाबला Oppo K11, Xiaomi 14, Vivo V30, iQOO Z9, स्मार्टफोन करेंगे।