26 फरवरी को लांच होगी Oneplus की यह शानदार स्मार्टवॉच, अभी जाने सारे फीचर व कीमत

By Sushil

Updated On:

Follow Us
26 फरवरी को लांच होगी Oneplus की यह शानदार स्मार्टवॉच, अभी जाने सारे फीचर व कीमत

साथियों आप सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस को जानते होंगे जो की बहुत ही दमदार क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बनती है और यह स्मार्ट वॉच की दुनिया में भी लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है है और 26 फरवरी को यह अपनी एक शानदार स्मार्ट वॉच Oneplus Watch 2 को लॉन्च करने जा रही है तो आईए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के सभी फीचर्स और कीमत को-

Oneplus Watch 2 Launch Date In India

वनप्लस कंपनी की Oneplus Watch 2 स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया कि यह 26 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लांच होने जा रही है और इसके साथ ही आपको इसमें दो कलर ऑप्शन प्राप्त होंगे।

Oneplus Watch 2 की कीमत

बात की जाए वनप्लस कंपनी की Oneplus Watch 2 स्मार्ट वॉच की कीमत की तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इनकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब ₹2000 से ₹5000 हो सकती है।

Oneplus Watch 2 के फीचर्स

  • नाम – Oneplus Watch 2
  • लॉन्च डेट – 26 Feburary 2024
  • कीमत – ₹2000 to ₹5000 (expected)
  • डिस्प्ले – round dail
  • बैटरी बैकअप – 100h
  • कलर ऑप्शन – 2
26 फरवरी को लांच होगी Oneplus की यह शानदार स्मार्टवॉच, अभी जाने सारे फीचर व कीमत

Oneplus Watch 2 की डिस्प्ले

वनप्लस की Oneplus Watch 2 स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो हमें इस स्मार्ट वॉच में एक गोल डायल देखने के लिए मिल रहा है और इसके साथ ही इसके बगल में हमें एक हल्का सा उभर प्राप्त होता है जिसकी तुलना वनप्लस कंपनी वन प्लस 12 के रियर कैमरा आयरलैंड से करती है।

Oneplus Watch 2 का बैटरी बैकअप

वनप्लस की स्मार्ट वॉच की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आप को दो स्मार्ट मोड प्राप्त होते हैं इसके साथ ही आपको इसमें करीब 100 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान की जाती है।

Oneplus Watch 2 का डिजाइन

वनप्लस की Oneplus Watch 2 स्मार्ट वॉच की डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्टेनलेस स्टील बॉडी और डिस्प्ले पर sapphire क्रिस्टल के साथ आती है इसके अलावा आपको इस में ब्लैक स्टील और रेडिएंट स्टील कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं।

Sushil

मेरा नाम सुशील हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट का फाउंडर हूँ, मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर बिजनेस आईडिया, टेक्‍नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन और मनोरंजन से संंबंधित जानकारी शेयर की जाती हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment