खुशखबरी! मात्र इतनी सी कीमत में खरीदें Oppo का 50 MP कैमरा और 128 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जान ले कीमत
दोस्तों यदि आप अपने लिए कम बजट वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन खोज रहे हैं और ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए ओप्पो कंपनी के Oppo A38 स्मार्टफोन की जानकारी लाए हैं।
जिसमें आपको 10000 से भी कम की कीमत में 50 MP कैमरा और 128 GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर से मिलते हैं तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स को-
Oppo A38 Price In India
ओप्पो कंपनी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत की की बात करें तो यही स्मार्टफोन आपको मात्र 9,990 रुपए की कीमत में प्राप्त हो और आप ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म amazon.in से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले रियलमी के स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जर वाले फोन के फीचर्स हुए लीक, आप भी जाने
Oppo A38 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.56 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G85
- रैम – 4 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Oppo A38 Display
ओप्पो अपने इस स्मार्टफोन मैं आपको 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देता है जिसमें की 720×1612 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्राप्त होता है इसके साथी इसमें आपको 908Hz का रिफ्रेश रेट और 269ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें:- अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है Oppo की Reno 12 Series, लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक
Oppo A38 का प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज
इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो एंड्राइड V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में आपको मेड़िया टेक हीलिओ g85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्राप्त होता है इसके साथ ही बात करें इसकी रैम और स्टोरेज की तो आपको इस फोन में 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Oppo A38 Camera
आपको बता दें कि इस फोन में आपको पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP और 2 MP कैमरा क्वालिटी वाला एक ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है एवं सामने की और आपको 5 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें:- 47.2 MP कैमरा, 8th जेनरेशन प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह फोन, जाने कीमत
Oppo A38 का बैटरी बैकअप
इस फोन के बैटरी बैकअप के रूप में आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होती है जो नॉन रिमूवेबल होती है एवं इसको चार्ज करने के लिए आपको USB Type C Port वाला 33 W का फास्ट चार्जर मिलता है।