यह है Oppo का कम कीमत और बेहतरीन फीचर वाला 5G फोन, मिलता है 8GB रैम, DSLR क्वालिटी के कैमरा
Oppo A78 Price in India: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और लेख में स्वागत है जहां आज हम ओप्पो कंपनी के एक शानदार 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं जो की एंड्रॉयड पर ऑपरेट होता है और इसमें हमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फीचर्स प्राप्त होते हैं साथ ही इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है तो आईए जानते हैं ऐसे स्मार्टफोन के सभी फीचर्स को-
Oppo A78 Price in India
ओप्पो के Oppo A78 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन वर्तमान में 15,499 की कीमत के साथ उपलब्ध है इसके साथ ही यदि आप एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाता है।
Oppo A78 के फीचर्स
- Display – 6.7 inches, AMOLED
- Processor – Qualcomm Snapdragon 680 Octa Core
- RAM – 8 GB
- Storage – 128 GB
- Front camera – 8 MP
- Rear Camera – 50 MP, 2 MP
- Battery – 5000 mAh
- Colour option – Mist black and Aqua green
डिस्प्ले
Oppo A78 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो ऐसे स्मार्टफोन में हमें 6.43 इंच की एक बेहतरीन डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 409ppi की पिक्सल डेंसिटी एवं 1080×2400 का रेजोल्यूशन आता है इसके साथ ही इसमें हमें 60Hz का रिफ्रेश रेट भी प्राप्त होता है।
रैम एवं स्टोरेज
ओप्पो कंपनी के Oppo A78 स्मार्टफोन के रैम एवं स्टोरेज की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ प्राप्त होता है जिसमें Qualcomm Snapdragon 680 Octa Core प्रोसेसर दिया जाता है जो की बहुत ही बढ़िया प्रोसेसर है।
कैमरा
Oppo A78 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी अपनी इस 5G स्मार्टफोन में आगे की और 8 MP का सेल्फी कैमरा एवं पीछे की और LED flash light के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा एवं 2MP का डेप्थ कैमरा देती है।
बैटरी एव चार्जर
आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी अपने Oppo A78 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी देती है जो कि नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट होती है साथ इसमें USB Type C Port वाला एक बहुत ही अच्छा फास्ट चार्जर प्राप्त होता है।
Also Read :- DSLR जैसा कैमरा और 8GB रैम वाला यह 5G फोन मिल रहा है सिर्फ ₹7999 में जल्दी करें, फिर ना मिलेगा ऐसा ऑफर