भारत में तहलका मचाने आ गई, 12 दिनों की बैटरी बैकअप, 1.43 इंच की डिस्प्ले वाली यह स्मार्ट वॉच, कीमत है बस इतनी
Oppo Watch X Launch Date In India: हाल ही में ओप्पो कंपनी द्वारा अपनी एक शानदार स्मार्ट वॉच Oppo Watch X को मलेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको पावर सेविंग मूड में 12 दिनों का बैटरी बैकअप और स्नैपड्रैगन के बेहतरीन प्रोसेसर के साथ 1.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है,
तो यदि आप भी ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोंस एवं स्मार्टवॉच चलाना पसंद करते हैं तो आईए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के सभी फीचर्स और कीमत को एवं जानेंगे कि यह भारतीय मार्केट में कब तक आ सकती है-
Oppo Watch X Launch Date In India
Oppo Watch X स्मार्टवॉच की बात करें तो कभी कंपनी द्वारा इसे मलेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है एवं यह भारतीय मार्केट कब तक लॉन्च की जाएगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन यह अनुमान है, कि यह वर्ष 2024 के अंत तक भारतीय मार्केट में आ जाएगी।
कितनी होगी कीमत
Oppo Watch X स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो यह मलेशिया के मार्केट में 1399 की कीमत पर लॉन्च हुई है जो भारतीय रूपों में लगभग 24,337 रुपए होते हैं हालांकि वर्तमान में कंपनी द्वारा इस पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय मार्केट में इसकी कीमत क्या होगी इस पर कंपनी ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।
Oppo Watch X के स्पेसीफिकेशन
- डिस्प्ले – 1.43 inch
- ब्राइटनेस – 1000 nits
- डिस्प्ले प्रोटेक्शन – Corning Gorilla glass
- रैम – 2 GB
- स्टोरेज – 32 GB
- प्रोसेसर – Snapdragon W5 Gen 1
- गूगल असिस्टेंट – yes
- ब्लूटूथ कॉलिंग – yes
- नोटिफिकेशन अलर्ट – yes
- हेल्थ ट्रैकिंग – yes
डिस्प्ले : Oppo Watch X स्मार्ट वॉच में आपको 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 1000 nits से की ब्राइटनेस और Gorilla glass प्रोटेक्शन दिया गया है और यह एक गोल डिजाइन एवं एक पोलिस स्टेनलेस स्टील केस के साथ आती है।
रैम एवं स्टोरेज : Oppo Watch X स्मार्ट वॉच में आपको स्मार्टफोन की तरह ही 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है जो कि इसमें आपको अपना डाटा सेव करने और उसे इस्तेमाल करने में सहायता करेंगे।
प्रोसेसर: गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट, गूगल मैप, कैलेंडर, नोटिफिकेशन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाओं के साथ आने वाली ऐसे स्मार्ट वॉच में आपको Snapdragon W5 Gen 1 का प्रोसेसर मिलता है।
हेल्थ ट्रैकिंग : Oppo Watch X स्मार्ट वॉच में आपको बेहतरीन क्वालिटी वाले हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल रहे हैं जिनकी सहायता से आप हार्ट रेट, सोने का समय, ब्लड ऑक्सीजन जैसी चीजों को आसानी से देख पाएंगे।
बैटरी बैकअप : Oppo Watch X स्मार्ट वॉच में आपको 500 mAh का बैटरी बैकअप मिलता है जो स्टैंडर्ड स्पोर्ट मोड में 100 घंटे और पावर सेविंग मोड में करीब 12 दिनों तक का बैकअप प्रदान करती है एवं यह 10 मिनट चार्ज होने पर 24 घंटे का बैकअप देती है और इस फुल चार्ज होने में केवल 60 मिनट लगते हैं।
Also Read : खुशखबरी! 14 दिनों के बैट्री बैकअप वाली यह वाटरप्रूफ स्मार्ट वॉच मिलेगी बस इतने रूपयों में, अभी देखें