पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार (UPSC CSE Rank-4) का जीवन परिचय | PK Sidharth Ramkumar Biography in Hindi
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, यूपीएससी रैंक, मार्कशीट (PK Sidharth Ramkumar Biography, Bio, Birthday, Family, Age, Girlfriend, Education Qualification, UPSC Rank, Marksheet, Posting & More)
जैसा कि हम सभी जानते हैं यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ चुका है जिसमें बहुत से विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छी लाइन कहां सेल की है और इन्हीं मेंसे एक है पीके सिद्धार्थ रामकुमार जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में पूरे भारत में चौथा स्थान हासिल किया है,
उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत जीत की कहानी है बल्कि यह अब कई यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई है, जो यह साबित करती है की कड़ी मेहनत और बेहतरीन योजना के साथ आप यूपीएससी जैसे लक्षण कोभी प्राप्त कर सकते हैं,
तो दोस्तों यदि पीके सिद्धार्थ रामकुमार के जीवनके बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेखक को अंत तक पढ़े जहां हम आपको आज उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो लिए जानते हैं उनके बारे में-
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का जीवन परिचय –
नाम (Name) | पीके सिद्धार्थ रामकुमार |
पेशा (Profession) | भारतीय सिविल सेवक |
यूपीएससी रैंक (UPSC Rank) | रैंक -4 (यूपीएससी परीक्षा 2023) |
कुल अटेम्प्ट (attempt) | 4 |
जन्म (Birthday) | वर्ष 2000 |
जन्म स्थान (Birth Place) | केरल, भारत |
उम्र (Age) | 24 वर्ष (2024 के अनुसार) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
गृह नगर (Home Town) | केरल, भरत |
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) | वास्तु कला में स्नतक |
शौक (Hobbies) | क्रिकेट खेलना , काल्पनिक कहानी पढ़ना, आद |
वैवाहिक स्थित (Marital Status) | अविवाहित |
कुल संपत्ति (Net Worth) | ज्ञात नहीं |
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार कौन है? (Who is PK Sidharth Ramkumar?)
पीके सिद्धार्थ रामकुमार एक भारतीय सिविल सेवक हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 4 स्थान हासिल किया है इसके साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 189वीं और तीसरे प्रयास में 121वीं रैंक हासिल की थी।
यह भी पढ़ें:- डोनुरू अनन्या रेड्डी (यूपीएससी 2023) का जीवन परिचय
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का जन्म एवं शुरुआती जीवन-
यूपीएससी परीक्षा 2023 में चौथा स्थान हासिल करने वाले पीके सिद्धार्थ रामकुमार का जन्म वर्ष 2000 में कोच्चि, एर्नाकुलम, केरल के एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम श्री रामकुमार है जो की एक सेवानिवृत स्कूल प्रिंसिपल हैं,
उनकी माताजी एक कुशल ग्रहणी है एवं उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनक एक बड़े भाई हैं जिनका नाम आदर्श कुमार है और वह केरल उच्च न्यायालय की वकील है,
आपको बता दें कि सिद्धार्थ बचपन से ही बहुत ही तीव्र बुद्धि वाले रहे हैं और उन्होंने वह पढ़ाई क्रिकेट जैसी कई गतिविधियों में बहुत ही अच्छे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने माता पिताको बिना बताइए यूपीएससी की परीक्षा में भाग लिया था।
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की शिक्षा (Education Qualification)
बात करें उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में तो तो जैसा हमने आपको बताया कि वह बचपनसे ही बहुत तीव्र बुद्धि वाले रहे हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर के चिन्मय विद्यालय वधूथला से प्राप्त की है और इसके बाद वह 2019 में केरल विश्वविद्यालय आ गए जहां उन्होंने आर्किटेक्चर में स्नातक की पढ़ाई पूरी की,
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का का परिवार (PK Sidharth Ramkumar Family)
पिता का नाम (Father’s Name) | श्री राम कुमार |
माता का नाम (Mother’s Name) | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम (Sister’s Name) | कोई नहीं |
भाई का नाम (Brother’s Name) | आदर्श कुमार |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | अविवाहित |
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की उम्र (PK Sidharth Ramkumar Age)
आपको बता दें कि सिद्धार्थ रामकुमार वर्ष 2024 के अनुसार 24 वर्ष के हो चुके हैं, और वर्तमान में हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से अपना आईपीएस प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- आदित्य श्रीवास्तव (यूपीएससी टॉपर 2023) का जीवन परिचय
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की यूपीएससी रैंक (PK Sidharth Ramkumar UPSC Rank)
अपने तीन मैं इसे दो सफल प्रयासों केबाद भी उन्होंने चौथ प्रयास किया और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 4 स्थान हासिल करके अपने आप से जो वादा किया था उसे पूरा किया।
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की मार्कशीट (PK Sidharth Ramkumar UPSC Marksheet)
Paper | Marks |
---|---|
Essay | 129 |
General Studies – 1 | 83 |
General Studies – 2 | 119 |
General Studies – 3 | 90 |
General Studies – 4 | 127 |
Optional -1 | 169 |
Optional – 2 | 157 |
Written Totoal | 874 |
Personality test | 185 |
final total | 1059 |
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-
- उनका जन्म एवं पालन पोषण केरल के एक हिंदू परिवार में हुआ है,
- सिद्धार्थ बचपनसे ही पढ़ाई खेल जैसी गतिविधियों में बहुत अच्छे रहे हैं,
- उनके पिता एक सेवानिवृत स्कूल प्रिंसिपल हैं,
- उनके बड़े भाई आदर्शकुमार केरल हाईकोर्ट में वकील है,
- उन्होंने यूपीएससी के चार अटेम्प्ट दिए हैं जिसमें तीन पास किए हैं,
- उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में क्रमशः 189वीं और 121वीं रैंक हासिल की थी,
- उन्हें क्रिकेट खेलने और फेंटेसी कहानी पढ़ना पसंद है,
- उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023में चौथा स्थान हासिल किया है,
- वर्तमान में वह हैदराबाद में स्थित पुलिस अकादमी से अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं।
FAQ:
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का जन्म कब और कहां हुआ?
वर्ष 2000, केरल -भारत
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की उम्र कितनी है?
24 वर्ष (2024 के अनुसार)
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार ने कितने अटेम्प्ट दिए हैं?
चार अटेम्प्ट
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार की यूपीएससी रैंक क्या है?
रैंक 4 (यूपीएससी परीक्षा 2023)
पी.के. सिद्धार्थ रामकुमार का ऑप्शनल विषय क्या था?
मानव विज्ञान