Poco ने अपने इस 12 GB रैम वाले X6 5G फोन के Skyline Blue वेरिएंट को किया लॉन्च, जाने कीमत
जैसा कि आप सभी को पता होगा पोको कंपनी द्वारा कुछ समय पहले अपने स्मार्टफोन को Poco X6 5G मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसमें दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन प्राप्त होती है, आप कंपनी ने अपने इस फोन के न्यू कलर ऑप्शन Poco X6 5G Skyline Blue को लॉन्च किया है।
तो आज हम पोको के इसी फोन के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स एवं कीमत को-
Poco X6 5G Skyline Blue Variant फीचर्स
Poco X6 5G Skyline Blue फीचर्स बात करें तो इसमें आपको प्रोसेसर और 12gb तक रैम के साथ 51 GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है इसके अलावा इस फोन में आपको 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी का आनंद ले सकें साथ इसमें दी गई डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
प्रोसेसर एवं मेमोरी: Poco X6 5G Skyline Blue के प्रोसेसर की बात करें तो इसको ऑपरेट करने के लिए प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है साथ ही इसमें ग्रैफिक्स कार्ड का इस्तेमाल भी हुआ है, और बात करें फोन की रैम व स्टोरेज की तो इसमें आपको 8GB और 12gb रैम ऑप्शन के साथ 256 G और 512 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
कैमरा क्वालिटी : Poco X6 5G Skyline Blue कैमरा क्वालिटी इसमें आपको एक बहुत ही सेटिस्फाइंग कैमरा क्वालिटी दी गई है जिसमें पीचें पीछे योर 64 MP MPके प्राइमरी कैमरा केसाथ तीन कैमरा का सेटअप मिलता है और फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप : Poco X6 5G Skyline Blue फोन को पावर देने के लिए 5100 mAh बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो 67 W के अपने फास्ट चार्जर कैसा आता तुरंत चार्ज हो जाता है।
Poco X6 5G Skyline Blue Variant कीमत
पोको के Poco X6 5G Skyline Blue फोन की कीमत बात करती है फोन आपको मार्केट में दो वेरिएंट में प्राप्त होता जिनकी कीमत 18,999 और 20,999 है।
- Poco X6 5G Skyline Blue (8 GB + 128 GB) – ₹18,999
- Poco X6 5G Skyline Blue (12 GB + 256 GB) – ₹20,999
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।