Realme 11 4G Launch Date In India: मात्र इतनी सी कीमत में Realme के इस फोन में मिल रहे 108MP कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स, जाने कीमत
भले ही वर्तमान में 5G स्मार्टफोन मार्केट मैं काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं परंतु इसके बाद भी 4G स्मार्टफोन की डिमांड अभी इस तरह पर कार है और अभी कुछ समय पहले
रियलमी कंपनीने अपने एक 4G स्मार्टफोन Realme 11 4G की साझा की थी जो कि अब कुछ समय बाद भारतीय मार्केट में आनेवाला है तो आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत को –
Realme 11 4G Launch Date In India
प्राप्त जानकारीके अनुसार भारतीय मार्केट मैं 5 अप्रैल 2024 को लांच किया जाएगा हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट घोषित नहीं की।
Realme 11 4G Price in India
मार्केट में उपलब्ध विभिन्न टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 12,999 रुपए हो सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान है कंपनी द्वारा अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ।
Realme 11 4G के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.4 Inch
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G99
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 108 MP, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- चार्जर – 67 W
डिस्प्ले : Realme 11 4G फोन में आपको 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जिसमें 1080×2400 का रेजोल्यूशन 441ppi की पिक्सल डेंसिटी हुआ 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1000 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
रैम एवं स्टोरेज : इस 4G फोन में आपको 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी और आप इंटरनल स्टोरेज को 1tb तक बढ़ा पाएंगे।
प्रोसेसर : Android V13 पर आधारित Realme 11 4G स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा : इसके पीछे की ओर ड्यूल कैमरा मिलते हैं जिम 108 MP और 2 MP के कैमरे शामिल है एवं सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैट्री : Realme 11 4G फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाएगी जो नॉन रिमूवेबल होगी साथ ही 67W का USB Type C Port वाला एक फास्ट चार्जर मिलेगा जोर से 34 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।