100 MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन, मार्केट में मचा रहा तबाही, देखें फीचर्स
Realme 11 Pro Features: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रियलमी एक कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी है और इसने मार्केट में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाई हुई है तो यदि आप रियलमी के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक और बेहतरीन रियलमी स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम है Realme 11 Pro और इस स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है तो आज हम आपको इसी स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं इसके बारे में-
Realme 11 Pro Price In India
यदि आप इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन हमें भारतीय बाजार में है तीन वेरिएंट में प्राप्त होता है जिसमें कि इसके पहले वेरिएंट की कीमत ₹23999 और दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹24999 तो वहीं इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत लगभग ₹27999 थी।
Realme 11 Pro Battery And Charger
इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में बात की जाए तो इसमें भी हमें 5000 mAh की एकदम दर बैटरी रियलमी कंपनी द्वारा प्रदान की गई है साथ ही इसमें 67 वाट का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है जो कि इसे करीब आधे घंटे में फुल चार्ज कर देता है और आप इसमें 18 घंटे तक वीडियो एवं 29 घंटे तक कॉल एवं 8 घंटे तक लगातार गेमिंग का आनंद ले सकते हैं।
Realme Narzo N55 की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Realme 11 Pro Features, Specification
Features | specification |
---|---|
model | Realme 11 Pro |
price | Rs. – 23,999 to 24,999 |
colour option | green, sunrise Beige and black |
variant | 2 variant |
Front camera | 16 MP |
Rear camera | 100 MP + 2 MP |
battery | 5000 mAh |
charger | 67 w fast charger |
processor | Media Tek Dimensity 7050 |
storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Realme 11 Pro Display, Looks
चलिए बात करते हैं इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें हमें रियलमी कंपनी द्वारा बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कि हमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है और यह आपकी स्मार्टफोन को बहुत ही स्मूथ चलाने में सक्षम है।
Realme 11 Pro Processor
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो रियलमी कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में का जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और साथ ही आप इसमें मल्टीमीडिया फंक्शंस को बड़ी आसानी से चला सकते हैं।
Realme 11 Pro Camera
चलिए अब बात कर लेते हैं इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में तो इसमें हमें पीछे की ओर 100 MP का एक दमदार वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है जो की 20x डिजिटल जूम के साथ आता है और साथ ही इसमें 2MP का माइक्रो कैमरा भी मौजूद है इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।