15,000 से भी कम की कीमत में मिल रहा Realme का यह 64 MP कैमरा और 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें
जैसा की हम सभी देख रहे हैं अब मार्केट में 5G स्मार्टफोन बहुत ही तेजी के साथ पॉपुलर हो रहे हैं और हर कोई 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यदि आप भी एक कम कीमत वाला बेहतरीन 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं,
तब आप अब सही जगह पर आ गए हैं जहां आज हम आपको ₹15,000 से भी कम की कीमत में रियलमी के Realme 11X 5G स्मार्टफोन की जानकारी देंगे, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर से मिलते हैं तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में-
Realme 11X 5G Price
बात करें रियलमी के इस 5G फोन की कीमत की तो भारतीय मार्केट में आपको यह 64 MP कैमरा और 6GB रैम वाला स्मार्टफोन मात्र 13999 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप ऐसे amazon.inसे भी खरीद सकते हैं।
Realme 11X 5G फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.72 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6100 plus
- रैम – 6GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 64 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Realme 11X 5G की डिस्प्ले
रियलमी 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें आपको 1080×2400 पिक्सल का फुल एचडी रेजोल्यूशन एवं 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 392ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है।
Realme 11X 5G की रैम और स्टोरेज
रियलमी अपने इस 5G स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देती है और आप इसकी इंटरनल 128 GB से लेकर 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
Realme 11X 5G का प्रोसेसर
रियलमी के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बातें करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है इसकेसाथ ही आपको इस 5G स्मार्टफोन मैं Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Mali-57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है।
Realme 11X 5G की कैमरा क्वालिटी
रियलमी के इस फोन में आपको एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है जिसमें पीछे की ओर LED flash light के साथ 64 MP और 2 MP की कैमरा क्वालिटी वाला एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है और साथ ही सामने की ओर 8 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है
Realme 11X 5G का बैटरी बैकअप
इस फोन में आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है जो नॉन-रिमूवेबल तरीके से फिट होती है और इसको चार्ज करने के लिए 33 W का एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जर दिया जाता है जो इसे 29 मिनट में 50% चार्ज कर देता है