Realme 12X Price: मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+, 5000 mAh बैटरी के साथ चीन में हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने एक शानदार स्मार्टफोन Realme 12X को अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया है जिसमें आपको 5000 mAh बैटरी एवं मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्राप्त होता है तो,
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Realme 12X Price, Launch Date, और Specification एवं Battery Backup के बारे में जानते हैं-
लॉन्च की तारीख
साथियों जैसा कि हमने आपको बताया कि यह स्मार्टफोन अभी रियलमी कंपनी द्वारा चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया और यह भारतीय मार्केट में कब आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन इस प्रकार की संभावनाएं जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन इसी वर्ष भारतीय बाजार में भी आ जाएगा।
Realme 12X के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.67 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम्स – Android V14
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6100+
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB or 512 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP
- नेटवर्क – 5G , 4G 3G 2G network
- बैटरी – 5000 mAh
Realme 12X की डिस्प्ले
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जिसमें की आपको एक बेहतरीन रेजोल्यूशन व हाई रिफ्रेश रेट के साथ जबरदस्त ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
Realme 12X की कैमरा क्वालिटी
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट केसाथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का कैमरा सामने की ओर दिया गया है।
Realme 12X का प्रोसेसर
एंड्राइड व्हिच 14 पर आधारित आपने ऐसे स्मार्टफोन में रियल्टी कंपनी द्वारा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सहायता करता है।
Realme 12X की रैम और स्टोरेज
बात करें इस फोन की रैम और स्टोरेज की तो इस फोन में आपको GB रैम के साथ 256 GB एवं 512 GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन प्राप्त होता है जिसे कि आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
Realme 12X का बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी द्वारा 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो नॉनरिमूवेबल तरीके से फिट एवं इसको चार्ज करनेके लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 15 w का चार्जर दिया गया है।
Realme 12X की कीमत
बात करें इस फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें की 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RMB 1399 है जो भारतीय रुपए में लगभग 16,300 होती है,
इसके साथ ही इसकी दूसरी वेरिएंट जिसमें की 12 Gb रैम और 512 GN इंटरनल स्टोरेज दी गई है उसकी कीमत चीन के मार्केट में RMB 1599 है जो भारतीय रुपए में लगभग 18,700 होती है।