Realme C67 4G Launch Date In India: इंडिया आ रहा है Realme का यह 108MP कैमरा व 5000 mAh बैटरी एवं 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
क्या आप रियलमी कंपनी के एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें की बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के कैमरा व एक शानदार बैटरी बैकअप उपलब्ध हो तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि रियलमी बहुत ही ज्यादा भारतीय मार्केट में अपने एक नए 4G स्मार्टफोन Realme C67 4G को लाने वाला है
जिसमें की आपको 108MP की शानदार कैमरा क्वालिटी और 5000 mAh की दमदार बैटरी बैकअप प्राप्त होती है आईए जानते हैं Realme C67 4G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –
Realme C67 4G Launch Date In India
रियलमी कंपनी के Realme C67 4G स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 8 मई 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Realme C67 4G Price in India
बात करें रियलमी कंपनी के Realme C67 4G स्मार्टफोन की कीमत की तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में करीब 14,590 रुपए की कीमत में लॉन्च होगा हालांकि यह अधिकारी कीमतें नहीं है।
Realme C67 4G के फीचर्स
- नाम – Realme C67 4G
- लॉन्च डेट – 8 may 2024 (expected)
- डिस्प्ले – 6.972 Inch
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 685
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 108MP, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- कीमत – ₹14,590 (expected)
Realme C67 4G की कैमरा क्वालिटी
बात करें रियलमी कंपनी के Realme C67 4G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दें कि ऐसे स्मार्टफोन में आपके पीछे की ओर LED flash light के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप में लेकर जिसमें की 108MP और 2MP के कमरे होंगे वही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा उपलब्ध होगा।
Realme C67 4G का बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की एक शानदार Li-Po बैटरी प्राप्त होने वाली है जो कि नॉन रिमूवेबल होगी इसके साथ ही आपको यूएसबी टाइप सपोर्ट के साथ 33w का एक फास्ट चार्जर मिलेगा।
Realme C67 4G की डिस्प्ले
बात करें डिस्प्ले की, तो रियलमी कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की एक डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें की 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और इस डिस्प्ले में आपको 1080x2400Px के रेजोल्यूशन के साथ 392ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।
Realme C67 4G की रैम, स्टोरेज
बात करें Realme C67 4G स्मार्टफोन की रैम और बैटरी बैकअप की तो आपको इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी इसके अलावा आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 685का प्रोसेसर दिया जाएगा।