15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा रियलमी का एकमात्र Wi-Fi वेरिएंट टैबलेट Pad 2, जाने कीमत और फीचर्स
अगर आपको याद हो तो जुलाई 2023 में रियलमी कंपनी द्वारा अपने Pad 2 टैबलेट को संस्करण में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था, और अब करीब 1 साल बाद ऐसी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी इस टैबलेट के एक नए वेरिएंट को भारतीय मार्केट लॉन्च करने जा रही है।
तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं रियलमी के इस 11.5 इंच डिस्प्ले, हेलिओ g99 प्रोसेसर, 8360 mAh बैटरी वाले टैबलेट के सभी फीचर और कीमत को-
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant Launch Date In India
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार के वाई-फाई ओनली वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसकी कुछ जानकारियां साझा की गई है तो आईए जानते हैं इनके बारे में-
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant Features
Realme Pad 2 टैबलेट के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि इस वेरिएंट में केवल कनेक्टिविटी विकल्पों को ही परिवर्तित किया गया है और इसके अलावा इसकी सभी फीचर्स पुराने मॉडल के जैसे ही हैं,
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant Display
इस टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 nits से ब्राइटनेस वाली 11.5 इंच की 2K डिस्प्ले प्राप्त होगी।
Processor, RAM And Storage
Android V13 पर आधारित इस टैबलेट में आपको मीडियाटेक हेलिओ g99 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड प्राप्त होगा इसके अलावा इसमें आपको 8GB रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जैसे आप अपना डाटा बड़ी-ही अच्छी तरीके रख पाए।
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant Camera Quality
इस टैबलेट की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको आगे और पीछे दोनों और 8 MP की कैमरा क्वालिटी वाला कैमरा प्राप्त होगा जिसे कि आप बेहतरीन क्वालिटी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एवं वीडियो कॉलिंग आदि कर पाएंगे।
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant Battery Backup
जहां तक बात है इस टैबलेट के बैटरी बैकअप की तो इसमें आपको 8360 mAh की एक बेहतरीन बैटरी प्राप्त होगी जो इसे एक बढ़िया बैकअप देगी और इसको चार्ज करनेके लिए 35 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Realme Pad 2 Wi-Fi Variant
बात करें Realme Pad 2 टैबलेट की कीमत की तो वह आपको बताने की यह टैबलेट भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट में आने वाला है और इसके 6GB रैम व 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19999 और 8GB रैम व 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22999 हो सकती है।