Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB रैम, 5000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च, जाने खासियतें
रियलमी कंपनी ने चीन में अपनी स्मार्टफोन Realme Q5 Carnival Edition को लॉन्च किया जिस्म की इंटरनल फीचर के समान ही है और अंतर 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज मिलने का है, तो
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Realme Q5 Carnival Edition Launch Date, और Specification के बारे में जानते हैं-
Realme Q5 Carnival Edition लॉन्च डेट
दोस्तों आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन रियलमी कंपनी ने अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है और इसके दुनिया के अन्य मार्केट में लाने के प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
इस स्मार्टफोन के कुछ शानदार फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.60 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V12
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 695
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP, 2 MP
- नेटवर्क – not known
- बैटरी – 5000 mAh
डिस्प्ले: रियलमी स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1080×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जाता है।
प्रोसेसर रैम एवं स्टोरेज: आपको बता दें Android V12 पर आधारित इस फोन में आपको प्रोसेसर प्राप्त होगा, साथ ही बात करें इस फोन की टाइमर स्टोरेज की तो आपको इसमें 12GB रैम केसाथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी
कैमरा क्वालिटी: इस फोन में आपके पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP, 2 MP और 2 MP की कैमरा क्वालिटी वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है साथ ही सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी बैकअप: जानकारी के अनुसार इसफोन में आपको 5000 mAh की एक बेहतरीन लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती और इसको चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 60 W का फास्ट चार्जर मिलता है।
किफायती कीमत
इस फोन कीकीमत की बात करें तो 12 GB रैम और 256 Gb स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 2399 CYN रखी गई है जो भारतीय रुपए में करीब 28,400 होती है।