ओ तेरी की! 12,000 से कम की कीमत में मिल रहा यह 48MP कैमरा और 128GB स्टोरेज वाला, 5G स्मार्टफोन, यह है कीमत
जैसा कि हम जानते वर्तमान में 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं तो यदि आप भी अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन कि तलाश कर रहे हैं तब आपके लिए अच्छी खबर है
क्योंकि आज हम आपके लिए Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की जानकारी लायें हैं जो की 12,000 से कम की कीमत में उपलब्ध हैं और साथ ही इसमें बहुत ही अच्छे फीचर्स भी प्राप्त होते हैं तो जानते हैं इस फोन के बारे में-
Redmi Note 12 5G Price in India
जहां तक बात है रेडमी कंपनी इस 128GB रैम और 48MP कैमरा वाले 5G फोन की कीमत की तो यह फोन आपको भारतीय मार्केट में मात्र 11,159 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे फ्लिपकार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले ओप्पो के इस 12GB रैम और 64 MP कैमरा वाले फोन के फीचर्स हुए लीक, जाने लॉन्च डेट
Redmi Note 12 5G Features
- डिस्प्ले – 6.67 inch
- ऑपरेटिंग सिसम – Android V12 (updated to V14)
- प्रोसेसर – Snapdragon 4 Gen 1
- रैम – 4 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 13 MP
- रियर कैमरा – 48 MP, 8 MP, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
Redmi Note 12 5G डिस्प्ले
रेडमी के इस फोन में आपको 6.67 इंच की एक सुपर अमोलेड डिस्पले प्राप्त होती है जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट 1200 nits से की पिक ब्राइटनेस और 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन एवं 395ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन प्राप्त होता है।
Redmi Note 12 5G रैम एवं स्टोरेज
फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है और आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को आगे बढ़ते हुए 1tb तक ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Vivo T3x Vs Poco X6 Neo अभी जाने ViVo या Poco दोनों में किसमे है ज्यादा फीचर?
Redmi Note 12 5G प्रोसेसर
Android V12 (updated to V14) आधारित इस फोनके प्रोसेसर कीबात करें तो इसमें हमें Snapdragon का 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है जो एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है और साथ ही Adreno 691 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।
Redmi Note 12 5G कैमरा
आपको बताने की इस फोन में आपके पीछेकी और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP, 8MP और 2MP के कैमरे शामिल होंगे और इन कैमरा में आपको 8000×6000 पिक्सल का इमेज रेजोल्यूशन दिया जाता है और सेल्फी के लिए आपको 13MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें:- गजब फीचर वाले यह 5G फोन मिल रहे ₹10000 से भी कम कीमत में, देखें पूरी लिस्ट
Redmi Note 12 5G बैटरी बैकअप
इस फोन में हमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है जो कि आपको 34 घंटे का टॉक टाइम प्रदान करती है और यह नॉन रिमूवेबल होती है एवं इसकोचार्ज करने के लिए 33W का एक USB Type C Port वाला फास्ट चार्जर दिया जाता है।
Redmi Note 12 5G कंपीटीटर्स
बात करें इस फोन के भारतीय मार्केट में उपलब्ध है कंपीटीटर्स की तो हमें पता चलता है यह फोन भारतीय मार्केट में Poco M4 Pro 5G, Poco X3 Pro, OnePlus Nord CE 4, Vivo S1, OnePlus 7, Vivo S1 Pro आदि के साथ मुकाबला कर रहा है।