Royal Enfield Classic 350 EMI Plan: मिल रही ₹29999 में, ऑफर सीमित समय के लिए, जाने पूरी डील
Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक है और इसका आपके पास होना अपने आप में ही एक स्टेटस सिंबल की तरह देखा जाता है और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सबसे ज्यादा डिमांड बाइक में से है एवं यदि आप भी इस बाइक के दीवाने हैं तो
आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आई है क्योंकि रॉयल एनफील्ड द्वारा अपनी एंड फील्ड क्लासिक 350 में जबरदस्त एमी प्लेन का ऑफर शुरू किया है।
Royal Enfield Classic 350 Price In India, EMI Plan
दोस्तों अगर इस बाइक की भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत देखी जाए तो इसकी कीमत 220136 रुपए है, परंतु कंपनी ने अपने इस बाइक में सीमित समय के लिए जबरदस्त एमी प्लान ऑफर को जारी किया है जिसके अनुसार आपको इसको खरीदने के लिए मात्र 2999 की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी इसके बाद आप 10 परसेंट की इंटरेस्ट रेट से ईएमआई प्लान पर इसे अपने घर ला सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350 Features
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो कि अपने 6 वेरिएंट और 15 कर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इसका वजन 195 किलोग्राम है जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है और यह 72 किलो 32 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इसके साथ ही इसमें हमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन सिस्टम एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Features | Description |
---|---|
Mileage | Up to 32 kmpl |
Engine | 349 cc |
Power | 20.2 bhp @ 6100 rpm |
Fuel tank capacity | 13 liters |
Suspension | Front – 41mm telescopic forks Rear – preload adjustable twin shock absorbers |
Braes | Redditch variant – front disc Rear – drum |
ABS | Single channel ABS |
Torque | 27 Nm at 400 rpm |
Transmission | 5 speed gearbox |
Royal Enfield Classic 350 Design & Looks
इस बाइक की डिजाइन के बारे में बात की जाए तो नई क्लासिक 350 में पिछली मोटरसाइकिल की तुलना में एक गोल हेडलाइट गोलाकार के रियर व्यू मिरर, कर्वि फ्यूल टैंक स्प्लिट स्टाइल शीट साइड स्लैंग एग्जास्ट जैसे स्टाइलिंग तत्वों के साथ इसे तैयार किया गया है
Royal Enfield Classic 350 Engine, Suspension & Brakes
चलिए अब आपको इस भाई की इंजन के बारे में बताते हैं तो इस बाइक में पांच गियर बॉक्स के साथ 349 सीसी का और ऑयल कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है जो की 600 आरपीएम पर 20.5 भाप की शक्ति प्रदान करता है।
वहीं अगर इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन सेटअप में नजर डालें तो इसमें आगे की ओर 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्कस और पीछे प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शोक अवशोषक के द्वारा गाड़ी को नियंत्रित किया गया है।
इसके साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है।
Also Read: Hero 2.5R Xtunt Launch Date: बाकी कंपनियां नहीं निकाल पा रही इसका तोड़, जाने इसकी पूरी डिटेल