सैमसंग ने भारत में लॉन्च की 4K अपस्केलिंग और 3D साउंड वाली टीवी श्रृंखला, जानें फीचर्स और कीमत
जैसा कि हम सभी जानते हैं सैमसंग दुनिया की एक बहुत ही जानी-मानी टेक निर्माता कंपनी है और इसने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी नई टीवी श्रृंखला को लांच किया है जिसमें की 4K अपस्केलिंग और 3D साउंड क्वालिटी दी गई है।
तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सैमसंग की इन ऑटो गेम मोड और मोशन एक्सेलेटर जैसे फीचर्स वाली न्यू 4K टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Samsung Crystal 4K TV Series Feature
सैमसंग की न्यू टीवी सीरीज के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 45 से लेकर 75 इंच तककी डिस्प्ले मैं तीन वेरिएंट प्राप्त हो रहे हैं जिनमें आपको गेमिंग ऑप्टिमाइजेन, 3D साउंड क्वालिटी और बेहतरीन डिस्प्ले प्राप्त हो रही है।
Samsung Crystal 4K TV Series Display
सैमसंग की न्यू टीवी में आपको तीन अलग वेरिएंट के साथ 45 इंच से लेकर 75 इंच तक की डिस्प्ले प्राप्त हो रही है जिनमें की एसडी सामग्री के लिए 4K अपस्केलिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
Samsung Crystal 4K TV Series Processor
सैमसंग की नई 4K टीवी के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको बता दें कि सैमसंग की यह टीवी डिस्पले इन चिप और 16 बीट 3D कलर मैपिंग एल्गोरिदम द्वारा संचालित की जाती हैं।
Samsung ला रहा है Ai तकनीक वाले Smart TV, जाने फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट
Samsung Crystal 4K TV Series OTS Lite
सैमसंग ने अपनी इस न्यू टीवी सीरीज में टीवी स्क्रीन पर वस्तुओं को ट्रैक करने और ऑन स्क्रीन गतिविधियों के साथ ध्वनि का मिलान करने में सक्षम है, और इसे ओटीएस लाइन कहा जाता है और इनमें आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 3D साउंड अनुभव प्राप्त होता है।
Samsung Crystal 4K TV Series Gaming Features
सैमसंग की न्यू टीवी सीरीज में हमें सहज अंतराल मुक्त अनुभव के लिए ऑटो गेम मोड और मोशन एक्सेलेटर सुविधा प्राप्त होती है, और इनमें क्यू सिंम्फनी फीचर भी मिलता है जो बड़े साउंड स्टेज के लिए टीवी स्पीकर को साउंड बार या बाहरी स्पीकर के साथ सिंक करता है।
Samsung लाया बच्चों के लिए खास टैबलेट Galaxy Tab A9 Kids Edition, जानें इसमें क्या हैं खास
Samsung Crystal 4K TV Series Price
आपको बता दें कि यह भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसमें पहले वेरिएंट Crystal 4K Vivid की कीमत 32,999 दूसरे वेरिएंट Crystal 4K Vision Pro की कीमत 34,490 रुपए और तीसरे वेरिएंट Crystal 4K Vivid Pro की कीमत 35,990 से शुरू होती है, और आप इस टीवी सीरीज को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।