Samsung Galaxy A15 5G Launch Date In India: आते ही छा जाएगा यह दमदार 5G स्मार्टफोन, अभी जाने सारे फीचर
Samsung Galaxy A15 5G Launch: आज फिर हम आपके लिए एक और शानदार मोबाइल के बारे में इनफार्मेशन लेकर प्रस्तुत हैं जिसे की सैमसंग कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते ही ग्लोबल अप्रूवल के लिए भेजा गया था और इस ग्लोबल मार्केट का अप्रूवल प्राप्त हो चुका है जिसके बाद यह कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को जल्दी से मार्केट में उतरने जा रही है और जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 10 फरवरी 2024 को लांच किया जाएगा तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स को
Samsung Galaxy A15 5G Price In India
दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है परंतु यह स्मार्टफोन हमें दो वेरिएंट में देखने के लिए मिलेगा जिसमें की पहली की कीमत ₹16999 तो दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹18999 हो सकती है।
Samsung Galaxy A15 5G Specification
Features | specification |
---|---|
model | Samsung Galaxy A15 5G |
RAM | 6 GB |
storage | 64 GB up to 128 GB |
display | 6.7 inch AMOLED display |
battery | 5000 mAh |
charger | 25 W Fast charger |
processor | MediaTek Helio G99 |
front camera | 32 MP |
rear camera | 50 MP + 5 MP + 2 MP |
colour option | not known |
price | Rs. – 16,999 to 18,999 |
Samsung Galaxy A15 5G Battery And Charger
सैमसंग की इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में बात करें तो इसमें सैमसंग कंपनी द्वारा 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो कि नॉन रिमूवल है एवं यह अपने यूएसबी टाइप सी मॉडल के 25 वाट के फास्ट चार्जर के साथ करीब 1 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।
Samsung Galaxy A15 5G Display, Looks
वही ऐसे स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर नजर डालें तो हमें मालूम होता है कि इसमें 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें की दमदार पिक्सल रेगुलेशन और पिक्सल डेंसिटी मौजूद है एवं इसके साथ ही इसमें मिलने वाला 120 गीगाहर्ट्ज है टच का रिफ्रेश रेट आपको इस स्मार्टफोन को चलाने का एक अलग ही एहसास उपलब्ध कराता है।
Samsung Galaxy A15 5G Camera
चलिए अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स के बारे में तो इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 MP का वाइड एंगल कैमरा 5 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने यादगार पलों को फोटो एवं तस्वीरों के रूप में कैद कर सकते हैं साथ ही 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी मौजूद है जिससे आप 2k तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।