सैमसंग का यह 360 डिग्री हिंन्ज वाला लैपटॉप मिल रहा है ₹1999 में, जाने पूरा ऑफर
Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India: दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेक निर्माता कंपनियों में से एक सैमसंग अब भारत समेत पूरे ग्लोबल मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट को पेश करने वाली है जिसका नाम samsung Galaxy Book 4 है और सैमसंग का यह प्रोडक्ट फ्री रिजर्व के लिए उपलब्ध है एवं यूजर को परी रिजर्व करने पर ₹5000 तक का फायदा होगा तो आईए जानते हैं samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप के बारे में और साथ ही इसकी कीमत को-
Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India
सैमसंग कंपनी के शानदार लैपटॉप samsung Galaxy Book 4 की लॉन्च डेट की बात करें तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि सैमसंग कंपनी का यह शानदार लैपटॉप हमें फरवरी 2024 के आखिरी सप्ताह तक भारतीय मार्केट में प्राप्त हो सकता है।
Read More
Samsung का यह फोन पूरे मार्केट में करता है दबंगई, कीमत है बस इतनी
ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा Samsung का यह 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Book 4 Price In India
सैमसंग कंपनी के शानदार न्यू लैपटॉप samsung Galaxy Book 4 की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है परंतु इस लैपटॉप की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और आप इसे ₹1999 के टोकन के साथ रिजर्व कर सकते हैं जिसके बाद आपको इसे खरीदने पर ₹5000 तक का फायदा होगा।
Samsung Galaxy Book 4 Features, Specification
सैमसंग कंपनी के शानदार लैपटॉप के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 16 इंच की स्क्रीन उपलब्ध है एवं इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 400 Nits की ब्राइटनेस मिलती है वहीं आपको इसमें का या का प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है वहीं इसमें 32 GB LPDDR5X रैम और 1TB तक की एसडी इनबिल्ट होगी।
Model name | Samsung Galaxy Book 4 |
Launch date in India | February 2024 (expected) |
Price in India | Not known |
RAM | 32 GB LPDDR5X |
Storage | 1 TB |
Processor | Intel core ultra 7 or Intel core ultra 5 |
Display | 16 inches |
360° hinj | yes |
इसके साथ Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप में 65W का एक दमदार चार्जर एसडी कार्ड स्लॉट, हेडफोन माइक्रोफोन कोंबो पोर्ट, यूएसबी टाइप ए port, आदि दिए जाएंगे इसके साथ ही इसकी स्क्रीन में आपको 360 डिग्री हिंन्ज प्राप्त होगा जिससे की यूजर इसे टैबलेट की तरह उसे कर पाएंगे और साथ ही इसमें S पेन भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy Book 4 Display, Looks
Samsung Galaxy Book 4 शानदार लैपटॉप की डिस्प्ले की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में सैमसंग कंपनी का यह शानदार लैपटॉप 16 इंच की AMOLED WQXGA+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें कि हमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 400 Nits की पिक ब्राइटनेस प्राप्त होगी इसके साथ ही इस लैपटॉप की डिस्प्ले में 1800×2880 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्राप्त होगा।
Samsung Galaxy Book 4 Battery, Charger
साथियों samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप की बैटरी बैकअप की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसमें कितनी क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें हमें एक दमदार लिथियम मन बैटरी प्राप्त होगी जो की एक जबरदस्त प्रदान कर सके।