Samsung Galaxy M14 Offer: Samsung निकला छुपा रुस्तम, अपने इस फोन की कीमत कर दी इतनी कम, कि पता चलते ही लोग कर रहे ऑर्डर
Samsung Galaxy M14 Offer: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सैमसंग कंपनी बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बनती है और साथ ही इसमें बेहतरीन फीचर्स भी प्राप्त होते हैं एवं हाल ही में इस कंपनी द्वारा वैलेंटाइन डे के मौके को देखते हुए अपने Samsung Galaxy M14 स्मार्ट फोन की कीमतों में भारी गिरावट की गई है तो आईए जानते हैं वर्तमान में इस 128GB internal storage वाले फोन में मिल रहे ऑफर एवं इसके फीचर्स को-
Samsung Galaxy M14 Price In India
साथियों सैमसंग कंपनी के Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो जब यह स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी द्वारा भर्ती मार्केट में लॉन्च किया गया था तब इसके पहले वेरिएंट (4 GB RAM और 64GB internal storage) कीमत 13999 रखी गई थी, और दूसरे वेरिएंट की कीमत जिस्म की 6GB RAM और 128GB internal storage है उसकी कीमत करीब 14999 रखी गई थी।
Samsung Galaxy M14 Offer
वही बात करें वर्तमान में इस स्मार्टफोन में मिल रहे बेहतरीन ऑफर के बारे में तो इस समय चल रहे ऑफर के तहत आप इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट जिसमें 4GB RAM और 64GB internal storage उपलब्ध है उसे आप 12490 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं जहां आपको ₹1500 की बचत होगी इसके साथ ही इसके दूसरी वेरिएंट को आप 13990 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M14 Features, Specification
सैमसंग कंपनी के Samsung Galaxy M14 बेहतरीन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्ट फोन हमें 5G कनेक्टिविटी के साथ प्राप्त होता है जो कि एंड्रायड v13 पर बेस्ड है एवं इसमें हमें 6000 mAh की बेहतरीन बैटरी 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 6GB RAM के साथ 128GB internal storage प्राप्त होती है।
Model name | Samsung Galaxy M14 |
Price in India | 13,999 to 14,999 |
variant | 2 |
Colour Option | Not known |
Processor | Samsung Exynos 1330 |
Display | 6.6 Inch |
Battery | 6000 mAh |
RAM | 6 GB |
Storage | 128 GB |
Camera | Front- 13 MP Rear- 50 MP + 2 MP + 2 MP |
Samsung Galaxy M14 Display, Looks
सैमसंग कंपनी के Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 6.6 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी जाती है जिसमें की 1080x2408px का रेजोल्यूशन और 400ppi की पिक्सल डेंसिटी उपलब्ध होती है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 680 Nits की पीक ब्राइटनेस दी जाती है।
Samsung Galaxy M14 Camera
सैमसंग की Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें हमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की 50 MP, 2 MP, और 2 MP के कैमरे का इस्तेमाल हुआ है एवं अपन कैमरा का इस्तेमाल बेहतरीन फोटोशॉप एवं वीडियो क्रिएटिंग के लिए कर सकते हैं इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको 13 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है।
Samsung Galaxy M14 Battery And Charger
चलिए अब Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के ऊपर भी एक नजर डाल देते हैं तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 6000 mAh की एक बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है और साथ ही 25 W का फास्ट चार्जर मिलता है जो कि आप USB Type C Port के साथ ऐसे मात्र 85 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।