एक जिम ट्रेनर की तरह आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखेगी Samsung की यह स्मार्ट रिंग, जाने कीमत
जैसा कि हम लोग जानते हैं वर्तमान में स्मार्ट वॉच एवं स्मार्ट रिंग आदि का प्रचलन काफी तेजी के साथ बड़ा है और इसी बात को देखते हुए अब सैमसंग कंपनी अपनी स्मार्ट रिंग को लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग कंपनी की Samsung Galaxy Smartring बहुत सारे फीचर्स के साथ लेस है और यह आपकी सेहत संबंधी जानकारी को भी आपके साथ साझा करती है तो आईए जानते हैं ऐसे स्मार्ट रिंग के सभी फीचर्स एवं कीमत को-
Samsung Galaxy Smartring Launch Date in India
सैमसंग कंपनी की Samsung Galaxy Smartring की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्ट रिंग भारतीय मार्केट में जुलाई 2024 में लॉन्च की जाने वाली है।
Samsung Galaxy Smartring Price in India
बात करें सैमसंग कंपनी की Samsung Galaxy Smartring की कीमत के बारे में तो अभी तक सैमसंग कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु यह अनुमान लगाया जा रहे हैं कि इसकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब ₹5000 हो सकती है।
Samsung Galaxy F54 5G की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Samsung Galaxy Smartring के फीचर्स
- नाम – Samsung Galaxy Smartring
- लॉन्च डेट – July 2024 (expected)
- कीमत – ₹5,000 (expected)
- वेरिएंट – 8
- वायरलेस भुगतान – yes
- ईसीजी कार्यक्षमता- yes
- रक्त प्रवाह माप – yes
Samsung Galaxy Smartring का डिजाइन एवं वेरिएंट
सैमसंग की Samsung Galaxy Smartring की डिजाइन की बात करें तो आपको बता दे कि यह स्मार्ट रिंग बहुत ही ज्यादा हल्की है और साथ ही इसे 13 अलग-अलग आकार के विकल्पों में पेश किया जाने वाला है।
Samsung Galaxy Smartring जिम ट्रेनर की तरह रखेगी आपके स्वास्थ्य का ध्यान
Samsung Galaxy Smartring एक पीसी ट्रैकिंग क्षमताओं से लैस होगी और साथ ही इसमें स्मार्ट होम नियंत्रण भी प्राप्त होगा और यह आपकी स्वास्थ्य संबंधी डाटा को भी ट्रैक करेगी।