Skoda Octavia Launch Date In India: लग्जरी फीचर्स के साथ Skoda की इस कार ने उड़ाई BMW की रातों की नींद, कीमत इतनी
Skoda Octavia Launch Date In India: कार निर्माता कंपनी स्कोडा 14 फरवरी 2024 को ग्लोबल मार्केट में अपनी एक नई फोर्थ जनरेशन वाली कार Skoda Octavia को रिलीज करने वाली है जिसके बारे में कुछ जानकारियां साझा की गई है जो कि आज हम आपके सामने रखने वाले हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार की सीधी टक्कर बीएमडब्ल्यू के साथ होने वाली है तो आगे जानते हैं Skoda Octavia के सभी फीचर्स और रिलीज डेट व कीमत को-
Skoda Octavia Launch Date In India
स्कोडा की नई शानदार कार Skoda Octavia की लॉन्च डेट की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी ऐसे फरवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में उतर जा रहा है और इस प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह है वर्ष 2024 के सेकंड क्वार्टर में भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएगी।
Skoda Octavia Price In India
बात की जाए स्कोडा की शानदार कार की कीमत को लेकर तो लग्जरी फीचर्स सेल से इस घर की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 40 लाख से शुरू हो सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है आता है इसकी कीमतों में हमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Skoda Octavia Features, Specification
स्कोडा की (Skoda Octavia) शानदार कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें हम में बहुत ही शानदार फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं हालांकि इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे अभी तक इसके बारे में कंपनी के द्वारा बहुत ज्यादा जानकारियां सामने नहीं रखी गई है अतः इन के फीचर्स के बारे में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा परंतु जैसे ही जानकारियां सामने आती हैं हम उन्हें आपके लिए अपडेट करेंगे।
Model name | Skoda Octavia |
Price in India | ₹40+ lakh (expected) |
Launch date in India | 2024 (expected) |
variant | not known |
Color option | not known |
Engine | 1.5 litre petrol 2 litre turbo petrol 2 litre Diesel 1.4 liter hybrid engine |
Mileage | not Know |
Features | digital instrument cluster, airbags ABS, traction control, automatic climate control |
Skoda Octavia इंजन, माइलेज
स्कोडा की यह शानदार कार (Skoda Octavia) के इंजन की बात की जाए तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें हमें तीन इंजन ऑप्शन प्राप्त होने वाले हैं जिनमें की पहली 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दूसरा 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन एवं तीसरा 2 लीटर का डीजल इंजन है एवं इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसके मॉडल में 1.4 लीटर के हाईब्रिड इंजन का प्रयोग करने की योजना भी बनाई जा रही है।
Also Read :- खुशखबरी! बाइक वाली कीमत में इस कार को बनाए अपना, जल्दी करें ऑफर समय सीमित