स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय | IAS Smita Sabharwal Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पति, बच्चे, रैंक, संपत्ति (Smita Sabharwal Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Hobbies, Favorite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Social Media, Rank, Posting, Controversy)

भारत के तेलंगाना कदर से आने वाली 2001 बैच की प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी स्मिता सभरवाल ने नागरिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए और अपने सक्रिय दृष्टिकोण के लिए ‘द पीपल्स ऑफिसर’ के रूप में व्यापक प्रशंसा हासिल की है।

विशेष रूप से स्मिता सभरवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी का गौरव प्राप्त है, और वर्तमान में वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत है।

इस प्रकार स्मिता सभरवाल का शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन शानदार रहा है और वह ट्विटर पर खुद को आर्मी ब्रेड रहती है ट्विटर पर उनके 4 लाख फॉलोअर्स हैं जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।

तो साथियों आज के अपने लेख स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय (Smita Sabharwal Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय-

नाम (Name)स्मिता सभरवाल
पेशा (Profession)भारतीय आईएएस अधिकारी
जन्म (Date Of Birth)19 जून 1977
जन्म स्थान (Birth Place)पश्चिम बंगाल ,भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)47 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)पश्चिम बंगाल, भारत
लंबाई (Height)लगभग 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)कल
शारीरिक माफ (Body Measurement)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)लिखना, पढ़ना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)डॉक्टर अकुन सभरवाल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$0.50 मिलियन

स्मिता सभरवाल कौन है? (Who is Smita Sabharwal?)

वर्ष 2002 में सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया चौथी रैंक हांसल करने वाली स्मिता सभरवाल वर्ष 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात है और मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाली पहली भारतीय महिला आईएएस अधिकारी है, एवं वह अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा ट्रेंड पर बनी रहती हैं।

स्मिता सभरवाल का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

भारतीय आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक हिंदू बंगाली परिवार में 19 जून 1970 को हुआ था।

उनके पिता का नाम कर्नल प्रणब दास था जो कि भारतीय सेवा में कार्यरत थे और उनकी मां का नाम पुरबी दास है जो की एक ग्रहणी है, इसके अलावा साथियों उनके भाई बहनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

स्मिता सभरवाल की शिक्षा (Smita Sabharwal Education)

साथियों जैसा कि हमने देखा कि उनके पिता आर्मी में करनाल थे जिसकी वजह से उनकी शिक्षा अलग-अलग शहरों में हुई, इस प्रकार से अपनी शिक्षा को प्राप्त करते हुए स्मिता सभरवाल ने

हैदराबाद के सेंट एंड मारेडपल्ली स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया और फिर उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज में दाखिला लिया और अपनी स्नातक की शिक्षा को पूरी किया।

स्मिता सभरवाल का परिवार (Smita Sabharwal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)कर्नल प्रणब दास
माता का नाम (Mother’s Name)पूरबी दास
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)डॉक्टर अकुन सभरवाल
बेटे का नाम (Son’s Name)नानक सभरवाल
बेटी का नाम (Daughter’s Name)भुविस सभरवाल

स्मिता सभरवाल के पति, बच्चे, बेटी (Smita Sabharwal Husband, Children, Daughter)

मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय आईएएस ऑफिसर के रूप में जानी जाने वाली अस्मिता सभरवाल का विवाह वर्ष 2004 में भारतीय आईपीएस ऑफिसर डॉक्टर अकुन सभरवाल के साथ हुआ था।

स्मिता सभरवाल और अकुन सभरवाल के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटी और एक बेटा है, जिनके नाम नानक सभरवाल और भुविस सभरवाल हैं।

स्मिता सभरवाल का करियर (Smita Sabharwal Career, Latest News, Rank, Posting)

साथियों जैसा कि हमने जाना की स्मिता सभरवाल के पिता भारतीय सेवा में करनाल थे जिसके कारण वह बचपन से ही एक ऐसे परिवेश में पली बढ़ी जहां उन्हें बचपन से ही देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई।

इस प्रकार से उन्होंने अपने स्नातक तक की शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने एक आईएएस ऑफिसर बनने की रहित चुन्नी और इसके लिए उन्होंने मेहनत की और वह पहले ही प्रयास में 22 वर्ष की उम्र में वर्ष 2001 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करने के साथ ही उन्होंने उसमें ऑल इंडिया चौथा स्थान हासिल किया था और उनकी पहली नियुक्ति चित्तूर जिला आंध्र प्रदेश में बताओ और सब कलेक्टर हुई थी जिसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश के कई जिलों में लगभग एक दशक तक काम करने के बाद 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया।

यहां की डीएम बनने के बाद उन्होंने बहुत सारे प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसमें से एक प्रोजेक्ट का नाम अम्माललाना है जिसकी शुरुआत उन्होंने की थी और यह प्रोजेक्ट सफल रहा एवं इस सफलता के चलते उन्हें प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Read More: रियो कपाड़िया का जीवन परिचय, मृत्यु

वर्तमान में भारतीय महिला आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात हैं जो तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली भारतीय इस महिला अधिकारी हैं। इसके साथ ही दोस्तों उन्होंने महिलाओं के विकास के लिए भी काफी अहम कार्य करवाए हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए जागरूकता अभियानों की पहल भी की है।

स्मिता सभरवाल से जुड़े विवाद (Smita Sabharwal Controversy)

वर्ष 2015 में इस स्मिता ने देश में अग्रणी समाचार पत्रिका आउटलुक में उन्हें ‘आई कैंडी’ बताए जाने पर मुकदमा दायर किया था, क्योंकि पत्रिका ने उनका एक व्यंग चित्र प्रकाशित किया था जिसमें उन्हें एक फैशन शो के रैंप पर चलते हुए दिखाया गया जबकि उसके राजनीतिक आका उसे पर तंज कश रहे हैं।

इसी कारण स्मिता मैगजीन के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दया किया परंतु तेलंगाना सरकार ने स्मिता को आउटलुक मैगजीन के लिए मुकदमे में 15 लाख रुपए देकर मदद की घोषणा की।

स्मिता सभरवाल की कुल संपत्ति (Smita Sabharwal Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्तमान में भारतीय आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल की कुल संपत्ति $0.50 मिलियन है जो भारतीय रूपों में करीब ₹4 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$0.50 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹4 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के कुल स्त्रोत (Income Source)सैलरी व अन्य स्रोत

इन्हें भी पढ़ें :-

स्मिता सभरवाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • स्मिता सभरवाल का जन्म एवं पालन पोषण पश्चिम बंगाल के एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ है।
  • उनके पिता भारतीय सेवा में करनाल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
  • स्मिता तेलंगाना कैडेट की 2001 बैच की आईएएस अधिकारी है।
  • वह भारतीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में से एक हैं।
  • उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया चौथा है स्थान हासिल किया था।
  • उन्होंने करीमनगर जिले की सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए कई पहल की है।
  • उन्होंने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी बहुत से कार्य किए हैं।
  • वह तेलंगाना मुख्यमंत्री के कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली इस महिला अधिकारी हैं।

FAQ:

स्मिता सभरवाल की उम्र कितनी है?

46 वर्ष (2023 के अनुसार)

स्मिता सभरवाल के पति कौन हैं?

इस स्मिता सभरवाल का विवाह है वर्ष 2004 में आईपीएस अकुन सभरवाल के साथ हुआ था।

स्मिता सभरवाल की रैंक कितनी है?

इस अस्मिता सभरवाल ने वर्ष 2001 में यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया था।

स्मिता सभरवाल की नेटवर्थ कितनी है?

स्मिता सभरवाल की कुल संपत्ति $0.50 मिलियन है जो भारतीय रूपों में करीब ₹4 करोड़ होती है।

Leave a Comment