Tata Nexon CNG Launch Date: इस कार के जैसे फीचर्स आपने कहीं नहीं देखे होंगे, जाने कीमत
Tata Nexon CNG Launch Date: साथियों अब तक हमने आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध बहुत सी डीजल पेट्रोल व इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी दी है परंतु आज हम आपके लिए एक ऐसी कर की जानकारी लेकर आए हैं जो की एक सीएनजी कार है और Tata Nexon CNG कार को टाटा कंपनी द्वारा तैयार किया गया है जिसे कुछ ही समय के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है तो आज हम आपको Tata Nexon CNG कार के बारे में बहुत सारी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं इस कर के बारे में –
Tata Nexon CNG Features, Specification
टाटा कंपनी की Tata Nexon CNG सीएनजी कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें टच स्क्रीन इन फ्रंट मोमेंट सिस्टम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं वहीं इस कर के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में ड्यूल एयरबैग ABS EBD स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर से दिए जाते हैं ताकि आपकी यात्रा को ज्यादा से ज्यादा सम मनाया जा सके।
Model name | Tata Nexon CNG |
Launch date in India | 2024 (expected) |
Price in India | 8 lakhs to 8.50 lakhs (expected) |
Engine | 1.2 liter terbo petrol |
Power | 120 ps |
Safety features | ABS, EBD, Airbags, |
Transmission | manual |
Category | SUV |
Colour option | not known |
Tata Nexon CNG Engine, Mileage
टाटा कंपनी की Tata Nexon CNG सीएनजी कार की इंजन की बात की जाए तो इसमें हमें 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो की सीएनजी के साथ आ सकता है वह यह इंजन इस कार को 110ps की पावर व 140 nm की टावर का जनरेट करके देगा इसके साथ ही इस कार में हमें मैन्युअल ट्रांसमिशन प्राप्त होगा।
Tata Nexon CNG Design, Looks
टाटा कंपनी की Tata Nexon CNG सीएनजी कार की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें हमें किस प्रकार की डिजाइन प्राप्त होगी इसके बारे में अभी तक बहुत ज्यादा जानकारियां नहीं प्राप्त हुई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस कार का डिजाइन कुछ हद तक Tata Nexon इस के जैसा हो सकता है वह इसमें हमें एक काफी अच्छा बूट स्पेस भी प्राप्त हो सकता है जिसके साथ इसमें हमें पैनोरमिक सरूप ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी प्राप्त होंगे।
Tata Nexon CNG Launch Date In India
टाटा कंपनी की Tata Nexon CNG कार की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी अपनी इस दमदार कार को कब तक भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी इसके बारे में अभी तक कंपनी द्वारा बहुत ज्यादा जानकारियां साझा नहीं की गई है लेकिन इस प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे भारतीय मार्केट में वर्ष 2024 के मध्य तक ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tata Nexon CNG Price In India
चलिए अब बात कार लेते हैं इस Tata Nexon CNG की कीमत के बारे में भी तो आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टाटा कंपनी की CNG कर की कीमत ₹800000 से लेकर 8.50 लाख की करीब हो सकती है हालांकि यह कोई अधिकारी कीमतें नहीं है और इनमें परिवर्तन भी प्राप्त हो सकते हैं।
Also Read :- Tata Altroz Racer Price In India: टाटा की इस कार जैसे फीचर्स, आपको सुपर कार्स में भी नहीं मिलेंगे जाने कीमत