Techno Phantom V2 Release Date: टेक्नो के इस फोल्डेबल स्माटफोन के आगे फेल हुए Oppo, Vivo और Samsung, जाने कीमत
Techno Phantom V2 Release Date: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टेक्नो कंपनी अपने कम बजट वाले बेहतरीन फोंस के लिए जानी जाती है और अब यह फरवरी 2024 में अपने एक नए बेहतरीन फोल्डेबल स्माटफोन को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Techno Phantom V2 है और
इसके बारे में कुछ जानकारियां अभी निकल कर सामने आई है जो कि आज के इस लेख में हम आपके सामने रखने वाले हैं तो आईए जानते हैं Techno Phantom V2 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत को और जानेंगे कि यह Techno Phantom V2 स्मार्टफोन भारती बाजार में कब लॉन्च होगा
Read More
क्या 108 MP कैमरा के साथ मार्केट में पकड़ बना पाएगा यह फोन, जाने कीमत
Oppo का यह फोन है छोटा पैकेट बड़ा धमाका, जाने सभी फीचर व लॉन्च डेट
Samsung के इस ऑफर ने सबको छोड़ा पीछे, दे रहा सबसे तगड़ी डील, इस 5G फोन के लिए टूट पड़े लोग
Techno Phantom V2 Price In India
साथियों टेक्नो कंपनी के Techno Phantom V2 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन हमें भारतीय मार्केट में करीब 8990 रुपए की कीमत के साथ प्राप्त हो का परंतु अभी तक यह आधिकारिक कीमतें नहीं है और इन कीमतों में कंपनी द्वारा कुछ परिवर्तन भी किया जा सकते हैं।
Techno Phantom V2 Release Date In India
बात की जाए टेक्नो कंपनी के Techno Phantom V2 स्मार्टफोन की रिलीज डेट को लेकर तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है परंतु टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी प्रसिद्ध है वेबसाइटों के अनुसार यह स्मार्टफोन 18 अप्रैल 2024 को लांच कर दिया जाएगा।
Techno Phantom V2 Features, Specification
टेक्नो कंपनी के Techno Phantom V2 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इस कंपनी द्वारा 12GB RAM और 256GB internal storage के साथ तैयार किया गया है जिसमें की MediaTek Helio 9300 का प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है और यह Android V13 पर बेस्ड है एवं इसमें हमें 5G कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्राप्त होती है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 7.87 इंच की एक बेहतरीन डिस्प्ले वह 50 MP का प्राइमरी कैमरा एवं 32 MP के दो सेल्फी कैमरा प्राप्त होंगे इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की एक बेहतरीन बैटरी भी दी जाएगी जो की 66W के फास्ट चार्जर के साथ होगी।
Model name | Techno Phantom V2 |
Launch date in India | 18 April 2024 (expected) |
Price in India | 89,990 (expected ) |
Display | 7.87 Inch |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
Battery | 5000 mAh |
Camera | Front- 32 MP + 32 MP Rear – 50 MP+ 50MP + 50MP |
RAM & Storage | 12 GB RAM & 256 GB Storage |
Network | 5G, 4G, 3G |
Techno Phantom V2 Display
Techno Phantom V2 स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में जानकारी दें तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 7.87 इंच की एक बड़ी LPTO AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है जिसमें की 2000x2296px का रेजोल्यूशन और 387ppi की पिक्सल डेंसिटी होगी यह फोन हमें 120Hz के रिफ्रेश रेट हुआ 1200 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ प्राप्त होगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में हमें पंच होल टाइप फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी।
Techno Phantom V2 Camera
बात करें Techno Phantom V2 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में तो टेक्नो कंपनी द्वारा अपने इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप इंस्टॉल किया जाएगा जिसमें की 50 MP के दो कैमरे और 32 MP के एक कमरे का इस्तेमाल होगा
इसके साथ ही आप इन कैमरों में विभिन्न प्रकार के फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी के लिए 32 Mp के दो कैमरे सामने की ओर दिए जाएंगे जिनसे की आप 4K तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Techno Phantom V2 Battery And Charger
चलिए अब आपको Techno Phantom V2 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में भी जानकारी दे देते हैं आपको बता दें कि टेक्नो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की एक लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल करने वाली है जो की 66W के USB Type C Port वाले फर्स्ट चार्ज के साथ आएगी जो इसे मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
Also Read :- Poco X6 Neo Launch Date In India: क्या 108 MP कैमरा के साथ मार्केट में पकड़ बना पाएगा यह फोन, जाने कीमत