Tecno Spark 20C Price In India: ₹10,000 से भी कम कीमत में Tecno ने लांच किया 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन, जाने कीमत
यदि आप एक सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अभी आपके लिए एक नया ऑप्शन सामने आ गया है क्योंकि हाल ही में टेक्नो कंपनी द्वारा इंडिया में अपनी एक शानदार स्मार्टफोन Tecno Spark 20C को लांच किया गया है
जो की रू10,000 से भी कम के बजट में उपलब्ध है और इसमें आपको 5000 mAh, बैटरी 8GB रैम और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर मिलते हैं तो आईए जानते हैं Tecno Spark 20C की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में-
Tecno Spark 20C Price In India
टेक्नो कंपनी के Tecno Spark 20C स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में सिर्फ 8999 की कीमत में प्राप्त हो जाता इसके अलावा यदि आप ऐसे शुरुआती सेल के दौरान खरीदने हैं तो आपको ₹1000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
Tecno Spark 20C के फीचर्स
- नाम – Tecno Spark 20C
- डिस्प्ले – 6.56 inch
- रैम – 12 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 50 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- चार्जर – 18 W
- कीमत – ₹8,999
Tecno Spark 20C की डिस्प्ले
टेक्नो कंपनी के Tecno Spark 20C स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 720x1612px रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 90Hz का रिफ्रेश रेट वह 480 Nits की ब्राइटनेस के साथ 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जाता है।
Tecno Spark 20C की रैम, स्टोरेज
टेक्नो के Tecno Spark 20C स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको ऐसे स्मार्टफोन में 8GB रैम वह 128GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है।
Tecno Spark 20C की कैमरा क्वालिटी
बात करें टेक्नो कंपनी के Tecno Spark 20C स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो आपको इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा वाला डबल सेटअप किया जाता है इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा प्राप्त होता है।
Tecno Spark 20C का बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि Tecno Spark 20C स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की एक शानदार बैटरी मिलेगी इसके साथ ही आपको इसमें 18W का एक फास्ट चार्जर मिलेगा जो कि इस 50 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।