Heineken और Bodega ने मिलकर पेश किया बिना स्मार्ट फीचर वाला The Boring Phone, देखें लुक और फीचर्स एवं जाने कब होगा लॉन्च

By Sushil

Published On:

Follow Us
Heineken और Bodega ने मिलकर पेश किया बिना स्मार्ट फीचर वाला The Boring Phone, देखें लुक और फीचर्स एवं जाने कब होगा लॉन्च

Tech Desk | The Boring Phone Launch Date: भले ही आज दुनिया में तकनीक बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और रोज नए-नए अविष्कार हमारे सामने आ रहे हैं परंतु इसके बाद भी लोगों का एक ऐसा समूह है जो की इस टेक्नोलॉजी से अपने आप को कनेक्ट नहीं कर पाते है और वह पुराने दौर को ही ज्यादा बेहतर मानता है।

और इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम The Boring Phone है, एवं इसमें कोई स्मार्ट फीचर नहीं है लेकिन आपको अपने लोगों से जोड़ कर रखेगा, तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोनके सभी फीचर और कीमत को –

The Boring Phone Launch Date

इस फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड एडिशन फोन होने वाला है और इस फोन की केवल 5000 यूनिट ही बनाई जानी है और यह फोन मार्केट में व्यावसायिक रूप से नहीं भेजा जाएगा एवं यह यूरोप और उस के कुछ हिस्सों में होने वाले इवेंट के दौरान देखने को मिलेगा और रही बात भारत में लॉन्च की तो यह फोन भारतीय मार्केट में नहीं आने वाला।

The Boring Phone Design

इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इस फोन में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और अनोखा पैनल प्राप्त होने वाला है और साथ ही यह फोन फ्लिप पैटर्न के साथ आएगा जो इसे और भी ज्यादा यूनिक बनाते हैं और इस फोन में सालों पहले मिलने वाला कीपैड देखने को मिलेगा और इस फोन की मदद से आप अपने आपको तमाम प्रकार के सोशल मीडिया से दूर रखकर अपनी मेंटल हेल्थ को सही रख पाएंगे।

लॉन्च होते ही मार्केट में खलबली मचा देगा यह पंच होल डिस्‍प्‍ले वाला Oppo A60 फोन, कीमत होगी इतनी

The Boring Phone Features

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो जैसा हमने आपको पहले बताया इसमें कोई भी स्मार्ट फीचर्स नहीं दिया गया है एवं यह बहुत ही पुराने फीचर्स के साथ आने वाला है जिसमें दो डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें फोन के अंदर की ओर 2.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और बाहर की तरफ 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

Heineken और Bodega ने मिलकर पेश किया बिना स्मार्ट फीचर वाला The Boring Phone, देखें लुक और फीचर्स एवं जाने कब होगा लॉन्च

इसके अलावा इस फोन में आपको 128GB का Internal Storage दिया जा रहा है और यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा एवं इसमें आप 2G और 3G नेटवर्क भी इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही इसमें आपको दशकों से पसंद किया जा रहा स्नेक गेम एफएम रेडियो और हेडफोन जैक मिलेगा।

लॉन्च से पहले लीक हुए इस 50 MP सेल्फी कैमरा वाले HMD Pluse Pro के सभी फीचर, जाने क्या है कीमत और लॉन्च डेट

The Boring Phone Battery Backup

इस फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको इस फोन में 1450 mAh की Battery Backup मिलेगी जोकि इस फोन में 20 घंटे तक वॉइस कॉल और स्टैंडबाई मोड में एक सप्ताह तक का बैकअप देगी।

The Boring Phone Price

बात करें इस फोन की कीमत की तो इस फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और क्योंकि यह एक लिमिटेड एडिशन फोन है तो इसकी कीमत भी अपने ही सामान मिलने वाले अन्य स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है।

Sushil

मेरा नाम सुशील हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट का फाउंडर हूँ, मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर बिजनेस आईडिया, टेक्‍नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन और मनोरंजन से संंबंधित जानकारी शेयर की जाती हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment