Top 5 Smartwatch Under 2000: यह स्मार्टवॉच लगा देंगे आपके फैशन में चार चांद और फीचर्स ऐसे की, बड़े ब्रांड भी उनके सामने टेक देते हैं घुटने
Top 5 Smartwatch Under 2000: वर्तमान में स्मार्ट वॉच एक बहुत ही लोकप्रिय गैजेट बन चुका है जो कि आपको लगभग हर दूसरे व्यक्ति की कलाई पर बंधा हुआ प्राप्त हो जाता है और इसके साथ ही यह अब आपकी एक फैशन सेंसर का हिस्सा बन चुका है तो यदि आप भी अपने लिए कोई अच्छी सी स्मार्ट वॉच खोज रहे हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको 5 बेहतरीन स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी या देने वाले हैं जो की एक बजट फ्रेंडली कीमत पर उपलब्ध है साथ ही इनमें बहुत ही अच्छे फीचर्स भी उपलब्ध हैं और आप इन्हें शादी, पार्टी, स्कूल, कॉलेज कहीं भी पहन कर जा सकते हैं तो आईए जानते हैं इन बेहतरीन स्मार्ट वॉच के बारे में-
Read More –
Huawai P70 Pro Launch Date In India: पहले नहीं देखा होगा ऐसा फ्लैगशिप फोन, जाने सभी फीचर्स
Itel A70 Price In India: 256 GB वाला यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 7490 रुपए में, ये है फीचर्स
Top 5 Smartwatch Under 2000
Fire- Boltt Phoenix Ultra
224×224 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन और 320 nits से पिक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है यह स्मार्ट वॉच आपको ₹1999 की कीमत पर प्राप्त होती है जिसमें की 1 चार्जिंग केबल, 1 मैन्युअल व 1 वारंटी कार्ड दिया जाता है और आप इस वॉच को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्ट वॉच को एक बार फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है और इसमें आप सोशल मीडिया चैनल जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि को इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही इसमें आप अपने कॉल नोटिफिकेशन को भी चेक कर पाएंगे और सपोर्ट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी इसमें उपलब्ध है।
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max Smartwatch
फायर बोल्ट निंजा कॉल प्रो मैक्स स्मार्ट वॉच एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्ट वॉच है जिसमें की ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 120+ की स्पीड देती है और आप इसे एक बार चार्ज कर कर 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें 2.01 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 320 nits की ब्राइटनेस और 240×296 का पिक्सल रेजोल्यूशन है एवं यह स्मार्ट वॉच आपको ₹1499 की कीमत पर प्राप्त हो जाती है।
Boat Xtend Smartwatch With Alexa Built In
आप में से लगभग सभी लोगों ने वोट कंपनी का नाम तो सुना ही होगा और आप में से बहुत से लोगों ने इस कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल भी किए होंगे और बोट कंपनी की यह स्मार्ट वॉच एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्ट वॉच है जिसमें की अलेक्सा बिल्ट इन असिस्टेंट स्मार्ट फीचर उपलब्ध है और इसमें 1.69 इंच की चौकोर डिस्प्ले उपलब्ध है वह इस स्मार्ट वॉच को आप एक बार चार्ज करने के बाद 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि भारतीय मार्केट में ₹1899 की कीमत पर उपलब्ध है।
Noise ColorFit Pulse 2 Max Smartwatch
Noise एक बेहतरीन कंपनी है जो की बहुत ही बेहतरीन स्मार्ट वॉच बनती है और नॉइस की जैसे स्मार्ट वॉच की हम बात कर रहे हैं उसमें आपको 1.85 इंच का डिस्प्ले प्राप्त होता है जिसमें की 550 nits से की पिक ब्राइटनेस दी जाती है और इस स्मार्ट वॉच को आप एक बार चार्ज करने के बाद करीब 10 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है और आप NoiseFit ऐप के साथ इस मोबाइल में कनेक्ट कर सकते हैं जो की ₹1299 की कीमत पर उपलब्ध है एवं इसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स उपलब्ध हैं और आप इसमें अपने कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट आदि को ही चेक कर सकते हैं
Noise Pluse Go Buzz Smartwatch
यह हमारी लिस्ट की आखिरी स्मार्ट वॉच है जो की Noise कंपनी द्वारा तैयार की गई है और इस यह स्मार्ट वॉच आपको ₹1299 की कीमत पर प्राप्त होती है जिसमें की 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले और 240×280 पीस का रेजोल्यूशन हुआ 550nits ब्राइटनेस उपलब्ध है इस स्मार्ट वॉच के जरिए आप अपने एसएमएस अलर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट, कॉल अलर्ट आदि को चेक कर सकते हैं साथ ही इसमें आप अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि को भी ऑपरेट कर सकते हैं।