Fortuner के बाद अब इस 7 सीटर SUV के साथ मार्केट में गदर मचाएगी टोयोटा, जाने सभी फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Date in India: टोयोटा कंपनी जो कि अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है और आप ऐसे की एकदम दर एसयूवी कार फॉर्च्यूनर से तो भली-भांति परिचित होंगे ही जो कि भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
और आप बहुत ही ज्यादा टोयोटा कंपनी अपनी एक ब्रांड न्यू सेवन सीटर एसयूवी कार Toyota Urban Cruiser Hyryder को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसमें कि हमें बहुत ही शानदार फीचर्स प्राप्त होने वाले हैं तो आईए जानते हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder कार के सभी फीचर्स और कीमत को-
Toyota Urban Cruiser Hyryder Launch Date in India
साथियों टोयोटा कंपनी की इस शानदार न्यू 7 सीटर एसयूवी कार Toyota Urban Cruiser Hyryder की लॉन्च डेट की बात करें तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार तो छोटा अपनी शानदार कार को भारतीय मार्केट में वर्ष 2025 की शुरुआत मैं लॉन्च कर सकती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price In India
बात करें टोयोटा कंपनी की Toyota Urban Cruiser Hyryder कार की कीमत को लेकर तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में कार की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Features
टोयोटा की Toyota Urban Cruiser Hyryder कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें बहुत सारे आधुनिक फीचर्स प्राप्त होने वाले हैं जिनमें की 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.5 इंच टचस्क्रीन इन्फोंटनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिस्क ब्रेक, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जाने वाले हैं।
Model name | Toyota Urban Cruiser Hyryder |
Launch date in India | 2024 (expected) |
Price in India | ₹15 lakhs (expected) |
Engine | 1.5 liter |
Power | 103 bhp/115 bhp |
Features | traction control, 360 degree camera, USB charging port, Android auto and Apple carplay connectivity, Bluetooth connectivity, etc |
Colour option | not known |
Engine, Mileage – इस कार के इंजन की बात की जाए तो टोयोटा कंपनी अपनी इस कर में इंजन के तौर पर दो विकल्प देने वाली है जिसमें की पहला विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का होगा जिसकी सहायता से यह 103bhp की पावर वहीं दूसरा विकल्प भी 1.5 लीटर के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का होगा जिसकी सहायता से यह है 115bhp का पावर जेनरेट करेगी।
धांसू फीचर और लग्जरी डिजाइन के साथ अब एक नए अवतार में आई Renault Kiger, जाने कीमत
Safety, Features – टोयोटा की इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कर में हमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में एयरबैग, एबीएस, एब, रियर पार्किंग सेंसर 360 डिग्री कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ही बेहतरीन फीचर्स दिए जाने वाले हैं।