Triumph Thruxton 400, पहले ही लुक से मचा बवाल, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च जाने पूरी डिटेल
Triumph Thruxton 400: यह बाइक अमेरिकी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायंफ की कैसे रेसर मोटरसाइकिल है जिसे की कंपनी अपनी सहयोगी ब्रांड बजाज ऑटो की भागीदारी के साथ बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार है जिसकी पहली झलक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई जिसके बाद लोग इसके बारे में जानने के लिए दीवाने से हो गए हैं।
Features and Specification
Category | Specification |
Capacity | 1200 cc |
Maximum power | 109 PS @ 8000 RPM |
Seat height | 815 mm |
Dry weight | 198 kg |
Fuel tank capacity | 14.5 litre |
Average | 25 kilometer per litre |
Breaks | 310 mm disc brake (front) and 220 mm disc break (rear) |
Rake | 22.7° |
Trial | 92.8 mm |
Engine Capacity Brake And Suspension
दोस्तों अगर बात करें इस शानदार बाइक के दमदार इंजन के बारे में तो आपको बता दें कि इसमें 398cc का कार्ड लिक्विड कूलिंग इंजन के साथ BS6 -2.0 इंजन और 40PS की दमदार पावर देखने को मिलती है, जो की 8000 RPM के साथ एक हाई परफार्मेंस देता है
इसके साथ ही कंपनी द्वारा ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए इस बाइक में कंपनी ने बेस्ट सस्पेंशन दिए हैं और साथ ही इसमें आपको बहुत से डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही एलॉय व्हील जैसी सुरक्षा फीचर प्रदान किए जाते हैं।
Triumph Thruxton 400 Design & Looks
अगर बात की जाए इस बाइक की डिजाइन के बारे में तो इस बाइक को कंपनी द्वारा विंटेज कैफ रेसिंग लुक दिया गया है जो कि इसे अपने आप में एक शानदार लुक प्रदान करता है, जिसमें हमें बुलेट शेप्ड टैंक, ड्यूल-पॉड इंडिकेटर और क्लासिक सीट आदि देखने को मिलते हैं।
Triumph Thruxton 400 Price in India
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं इस शानदार बाइक की कीमत के बारे में तो, जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक भारतीय बाजार में ग्राहकों को करीब 260000 से 3 लाख की कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Triumph Thruxton 400 Launch in India
दोस्तों अगर आपने अब इस बाइक को अपना बनाने का मन बना लिया है तो अभी आपको इस बाइक की सवारी करने में थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि जानकारी के अनुसार अभी इस बाइक के कुछ ट्रायल बाकी है जिन्हें पूरा करने के बाद वर्ष 2024 में इसे भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।