चीन में लॉन्च हुए Vivo TWS 4, TWS 4 Hi-Fi इयरबड्स, जान लें कीमत
चीन के मार्केट में वीवो फोल्ड 3 स्मार्टफोन सीरीज के साथ लॉन्च इवेंट में दो नए Vivo TWS 4, TWS 4 Hi-Fi इयरबड्स को भी लॉन्च किया गया है, जो 2022 में लॉन्च किए गए TWS 3 और TWS 3 Pro मॉडल का स्थान लेने वाले हैं एवं इनमें आपको क्रमशः और साउंड प्लेटफार्म मिलने वाले तो आईए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत को-
यह रहे सभी फीचर्स
साउंड प्लेटफॉर्म एवं ड्राइवर: वीवो कंपनी ने अपने नए इयरबड्स में 12.2 mm डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया है जो की एक गहन सुनने के अनुभव के लिए 360 डिग्री स्थानिक ऑडियो देते हैं और सिंक्रनाइज ऑडियो और वीडियो प्लेबैक सुनिश्चित करने के लिए इसमें 44ms की कम विलंबता है,
इसके साथ यह बिल्कुल नए साउंड प्लेटफार्म के साथ लैस है जिनमें आपको TWS 4 में Qualcomm S3 Gen 2 साउंड प्लेटफॉर्म और TWS 4 Hi-Fi में Qualcomm S3 Gen 3 साउंड प्लेटफॉर्म प्राप्त हगा।
ANC : यह दोनों मॉडल आपको एमसी सुविधा के साथ मिलते हैं जो आपके आसपास के शोरूम को 55 Db तक काम करने और 5000Hz अल्ट्रा वाइडबैंड शोर में कमी एवं बुद्धिमान गतिशील शोर में कमी करने में सक्षम है।
ऑडियो रेंज एवं कनेक्टिविटी: प्राप्त जानकारीके अनुसार इयरबड्स में आपको 16Hz से 48kHz का ऑडियो रेंज मिलती है साथ ही में कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है।
बैटरी बैकअप: यह इयरबड्स से 54 mAh की बैटरी से लैस किए गए हैं जो ANC बंद होने पर 11 घंटे और चालू होने पर 6 घंटे का प्लेबैक देते हैं इसकी अतिरिक्त चार्जिंग केस ANC बंद होने पर 45 घंटे तथा अंक चालू होने पर 26 घंटे बैकअप को बढ़ा देते हैं।
Vivo TWS 4, TWS 4 Hi-Fi की कीमत
इन इयरबड्स की कीमत की बात करें तो यह इयरबड्स चीन के मार्केट में क्रमशः CNY 399 और CNY 499 प्राप्त होते हैं जो कि भारतीय रूपों के अनुसार क्रमशः 4599 और 5751 रुपए होते हैं।