Upcoming Honda NX500: भौकाल लुक के साथ धमाकेदार फीचर्स हुए लीक, लॉन्च से पहले जाने कीमत, इंजन ने मचाया गदर
Upcoming Honda NX500: प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी होंडा अब तक बहुत सारी बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है जो कि ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किए गए हैं एवं होंडा लगातार ही भारत में नई-नई बाइक लॉन्च कर रही है और अब ऐसी खबर आ रही है कि वर्ष 2024 के जुलाई महीने में होंडा अपनी अपकमिंग होंडा एनएक्स500 बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है।
जब से यह खबर निकल कर सामने आई है तब से ही लोगों के अंदर इस बात को जानने का खुमार सा चढ़ गया है की बाइक में किस प्रकार के फीचर्स होंगे और इसका डिजाइन कैसा होगा तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में-
Upcoming Honda NX500 Price In India
बात की जाए इस बाइक की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में यह बाइक हमें करीब 7.15 लाख से 9 लाख रुपए के बीच देखने के लिए मिल सकती है, और प्राप्त हुई खबरों के बारे में माने तो यह बाइक होंडा सीबी 500 का अपग्रेड वर्जन है और नया शब्द मार्केटिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है।
Upcoming Honda NX500 Features
इस बाइक की फीचर्स की बात की जाए तो इसे एक एडवेंचर बाइक के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमें कई सारे नए फीचर्स एवं बहुत सारे अपग्रेटेड फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं जिसमें मुख्य रूप से एलइडी लैंप के साथ एक 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन विद अपडेटेड ब्लूटूथ फंक्शन के साथ देखने के लिए मिलती है।
Upcoming Honda NX500 Engine
इस बाइक के इंजन के ऊपर नजर डाली जाए तो इस बाइक में होंडा कंपनी द्वारा 471 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है जो की 47 एचपी की पावर को जनरेट करता है और 142 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है एवं मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Upcoming Honda NX500 Mileage
इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो यह बाइक 27.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है एवं इसमें 17.5 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और एक बार फुल टाइम के बाद आप इसमें 470 किलोमीटर तक की रेंज कर कर सकते हैं।
Upcoming Honda NX500 Safety Features
चलिएगा बीच बाइक के सेफ्टी फीचर्स के ऊपर भी एक नजर डाल लेते हैं तो इस बाइक में बहुत ही बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है और इसमें डुएल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है साथ ही स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, लो फ्यूल सिग्नल, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।
Upcoming Honda NX500 Suspension And Brakes
अगर आप इस बाइक के सस्पेंशन पर नजर डालें तो हमें मालूम चलता है कि इसमें आगे की तरफ Showa 41mm SFF-BP USD Forks और पीछे की तरफ Rolling Manovit Prolink Mono With 5 Stage Preload Adjuster, Steel Hollow Cross Swingram सस्पेंशन दिए गए हैं जो कि इस बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन कंफरटेबिलटी प्रदान करते हैं साथ ही बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट एवं रेयर में डुअल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: Hundai Creta N-Line Launch: नए वर्ष में आएगा हुंडई क्रेटा का एन-लाइन वर्जन, मिलेंगे इतने नए फीचर्स