होली के अवसर पर Vivo X Fold 3, Poco C61, Tecno Pova 6 Pro, जैसे स्मार्टफोन इस हफ्ते हो सकते हैं, आपका इंटरेस्ट किसमे?
जैसा कि आप देख रहे होंगे कि मार्च का आखिरी हफ्ता शुरू हो रहा है और साथ ही इसमें होली जैसा त्यौहार भी है जिसके कारण ऑफर का लाभ उठाती हुई टेक्नो, वीवो और पोको, जैसी स्मार्टफोन कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है,
और यदि आप भी इस होली के पर अपने लिए नए 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकते हैं तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं इन स्मार्टफोन केबारे में-
Upcoming Smartphones In March 2024
Tecno Pova 6 Pro
भारत की सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक होली के अवसर पर मार्च के अंतिम सप्ताह में टेक्नो कंपनी अपने स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro को संभवत 29 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है और यह फोन नथिंग फोन से मिलता जुलता डिजाइन वाला है और इसमें एलईडी लाइट्स भी लगी है,
इसके अलावा इस फोन में आपको 6.69 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले एवं प्रोसेसर प्राप्त होगा इसके अलावा इस फोन में 6000 mah6 बैट्री बैकअप, 70 W के फास्ट चार्जर के साथ 108 MP का मेन कैमरा व 32 ML का फ्रंट कैमरा प्राप्त होगा।
Poco C61
मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में लांच होने वाला Poco C61 दूसरा स्मार्टफोन होगा जो की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.71 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और Media Tek Helio G36 प्रोसेसर के साथ 26 मार्च को लॉन्च हो सकता है।
इसके अलावा इस फोन में आपको 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज यह साथ 5000 mAh की बैटरी वह 10 W का चार्जर दिया जा सकता है और इसमें आपको कैमरा के रूप में रियल साइड में डुअल कैमरा देखने को मिलेंगे एवं सामने की ओर 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और यह फोन 3.5m के हेडफोन जैक के साथ आएगा।
Vivo X Fold 3
स्मार्टफोन कंपनी Poco की तरह वीवो अपने स्मार्टफोन को क्रमशः Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ अपने स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 एवं Vivo X Fold 3 Pro को 26 मार्च को भारती मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा यह फोन सबसे हल्की फुल टेबल स्मार्टफोन के तौर पर लांच होने जा रहा है जिसकी मोटाई की बात करें तो यह 11.2 mm का होगा जबकि इसकी अनफोल्ड स्थिति 5.02 mm की होगी एवं इसका वजन महेश 236 ग्राम बताया जा रहा है।