डबल डिस्प्ले, 200MP कैमरा और 16GB रैम वाला यह 5G फोन मिलेगा बस इतनी कीमत पर, जाने फीचर्स
Vivo Nex Duel 5G Launch Date: साथियों स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आ रही है क्योंकि बहुत ही जल्द वो एक नया 5G स्मार्टफोन लाने वाली है जिसमें की आपको 6000 mAh बैटरी डबल डिस्प्ले और 16GB रैम आदि फीचर्स प्राप्त होने वाले हैं तो आईए जानते हैं Vivo Nex Duel 5G फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Vivo Nex Duel 5G Launch Date
Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और इस प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह हमें वर्ष 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में प्राप्त होगा।
Vivo Nex Duel 5G की कीमत
वही बात करें Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन हमें भारतीय मार्केट में करीब 1.5 लाख की कीमत के साथ प्राप्त हो सकता है।
Vivo V28 5G की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
Vivo Nex Duel 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.9 nach
- रैम – 16 GB
- स्टोरेज – 512 GB
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- रियर कैमरा – 200 MP, 48 MP, 8 MP, 5 MP
- कनेक्शन – 5G, 4G, 3G, 2G
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 9000
- बैटरी – 6000 mAh
- चार्जर – 80 W
- कीमत – ₹1.50 लाख (अनुमानित)
Vivo Nex Duel 5G की डिस्प्ले
Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें वीवो कंपनी द्वारा 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें की 144Hz का रिफ्रेश रेट एवं गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन शामिल होगा।
Vivo Nex Duel 5G रैम एवं स्टोरेज
बात करें Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन के रैम एवं स्टोरेज की तो आपको बता दे की MediaTek Dimensity 9000 के प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन हमें 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ प्राप्त होगा और आप इसकी रैम को 32GB तक बढ़ा पाएंगे।
Vivo Nex Duel 5G कैमरा
चलिए Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी पर भी एक नजर डाल लेते हैं तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की औरत 4 कैमरो का सेटअप प्राप्त होगा जिसमें की 200 MP, 48 MP, 8 MP और 5 MP का कैमरा शामिल किया गया है वही सेल्फी के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Vivo Nex Duel 5G बैटरी बैकअप
वो के इस Vivo Nex Duel 5G स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो आपको बता दें कि वो अपने इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की एकदम दर लिथियम पॉलीमर बैटरी देने वाला है और साथ ही इसमें हमें USB Type C Port के साथ 80w का एक फास्ट चार्जर मिलेगा जो ऐसे 1 घंटे से भी काम के समय में फुल चार्ज कर देगा।