Vivo के 50 Mp फ्रंट कैमरा और 8 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है बस इतनी, जाने सभी फीचर
क्या आप वीवो कंपनी का 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं यदि हां तो Vivo V29 5G स्मार्टफोन आपके लिए बिल्कुल सही चॉइस साबित होगा जिसमें आपको 50 MP फ्रंट कैमरा 8GB रैम और शानदार 5G प्रोसेसर मिलेगा यदि आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहिए जहां हम आपको इस फोन की सभी जानकारियां देंगे-
Vivo V29 5G Price In India
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत की बातकी जाए तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केटमें 30,520 की कीमत में प्राप्त होता है और आप इसे ऑफलाइन स्टोर के साथ वीवो की ऑफिशल साइट एवं amazon.inसे खरीद सकते हैं।
Vivo V29 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.78 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 778G
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 4600 mAh
- कीमत – ₹30,502
Vivo V29 5G की डिस्प्ले
वीवो के इस 5G फोन में आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 1260×2800 पिक्सल का फुल एचडी रेजोल्यूशन एवं 120Hz के रिफ्रेश रेट केसाथ 453ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Vivo V29 5G की रैम एवं स्टोरेज
इस फोन में आपको कंपनी के द्वारा 8GB रैम और 128 GB इंटरनलस्टोरेज दी जा रही है परंतु आपको बता दें कि आप इसकी स्टोरेज को 128 GB से आगे नहीं बढ़ा पाएंगे।
Vivo V29 5G का प्रोसेसर
Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाले इस 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर प्राप्त होता है जो की एक बहुत ही अच्छा मल्टीटास्किंग प्रोसेसर है इसके साथ ही आपको इसमें Adreno 642L ग्राफिक्स कार्ड मिलता है
Vivo V29 5G की कैमरा क्वालिटी
इस फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें की 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा मिलता है, इसकी साथ ही यदि आप सेल्फी का शौक रखते हैं तो आपको यह सब में 50 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Vivo V29 5G का बैटरी बैकअप
जहां तक बात है यह 5G स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की तो आपको बता दें कि इसमें आपको 4600 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होती है जो नॉनरिमूवेबल होती है और इसको चार्ज करने के लिए USB Type C Port वाला 80 W का फास्ट चार्जर मिलता है जो ऐसे मात्र 18 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।
Vivo V29 5G के कंपटीटर्स
वीवो के 5G स्मार्टफोन के कंपीटीटर्स की बात की जाए तो हमें मार्केट में इस फोन के कंपीटीटर्स के रूप में Samsung Galaxy A54, Oppo Reno 11 Pro, Realme 12 Pro+, Redmi Note 13 Pro+ जैसे स्मार्टफोन मिलते हैं।