Vivo Y18 Launch date in India: Vivo के इस बजट स्मार्टफोन ने मचा रखी है मार्केट में खलबली, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y18 Launch date in India: वर्ष 2024 के फरवरी महीने में वीवो कंपनी अपने एक दमदार बजट स्मार्टफोन Vivo Y18 को भारतीय मार्केट में पेस करने वाली है जिसका नाम है और इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं Vivo Y18 स्मार्टफोन के बारे में-

Vivo Y18 Launch Date In India

वीवो कंपनी के Vivo Y18 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें प्राप्त हो रही है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 1 मार्च 2024 को लांच किया जाएगा।

Vivo Y18 Price In India

वही बात करें Vivo Y18 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो जैसा कि प्राप्त पता चल रहा है कि यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है तो इसकी कीमत इस प्रकार से रखी जाएगी की सभी लोग इसे अफोर्ड कर सके और इन्हीं सब बातों को देखते हुए यह अनुमान लगाई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 14000 से 16000 के बीच प्राप्त हो सकता है

Vivo Y18 Features, Specification

वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इस कंपनी द्वारा Android V14 पर बेस्ड करके तैयार किया जा रहा है और इस स्मार्टफोन में आपको 120HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 33W का फर्स्ट चार्जर मिलेगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व दो कलर ऑप्शन प्राप्त होंगे।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G99 का एक पावरफुल प्रोसेसर हुआ 6GB RAM एवं 128GB internal storage प्राप्त होगी इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है।

Model nameVivo Y18
Launch date in India1 March 2024 (expected)
Price in India14000 to 16000 (expected)
ProcessorMedia Tek Helio G99
Display6.7 inches
Battery5000 mAh
CameraFront- 16 MP
Rear- 50 MP+ 2MP
RAM6GB
Storage128 GB
Network4G, 3G, 2G

Vivo Y18 Display, Looks

Vivo के Vivo Y18 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 6.58 इंच का एक बेहतरीन IPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसमें की 1200x2400px का रेजोल्यूशन और 408ppi की पिक्सल डेंसिटी है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट हुआ 500 Nits की ब्राइटनेस होगी।

Vivo Y18 Launch date in India: वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में मचा रखी है मार्केट में खलबली, जाने कीमत

Vivo Y18 Camera

Vivo Y18 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें कंपनी के द्वारा पीछे की ओर डबल कैमरा सेटअप को लगाया जा रहा है जिसमें की 50 MP और 2 MP के कैमरे का इस्तेमाल होना है इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Vivo Y18 Battery And Charger

बात करें Vivo Y18 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को लेकर तो इसमें वीवो कंपनी द्वारा 5000 mAh की एक लिथियम पॉलीमर बैटरी उपयोग की जानी है जो कि नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट होगी एवं इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 33W का एक USB Type C Port चार्ज दिया जाएगा जो कि इस स्मार्टफोन को करीब 75 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

Alao Read :- Realme Narzo N55 Offer: ₹13000 वाला यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र ₹8000 में, समय सीमित जल्दी करें

Leave a Comment