Vivo का नया स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर, जाने फीचर्स और लॉन्च डेट
जैसा कि हम सभी जानते हैं अभी कुछ दिनों पहले ही वीवो कंपनी ने अपनी Y Series के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मैं लॉन्च करने का फैसला किया था और अब प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार वीवो अपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन को भी बहुत ही जल्द लॉन्च करने जा रहा, जिसका नाम Vivo Y36s है।
तो आज हम आपके लिए वीवो के Vivo Y36s फोन की जानकारी लाए हैं जो कि आपको इस लेख में प्राप्त हो जाएगी तो अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े –
Vivo Y36s Features
कंपनी के Vivo Y36s फोन के फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में आपको एचडी प्लस डिस्पले 8GB रैम और अन्य ऑप्शन प्राप्त हो सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें Media Tek Dimensity का प्रोसेसर और शानदार बैटरी बैकअप एवं एक फर्स्ट चार्जर प्राप्त हो रहा है।
डिस्प्ले : इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.56 इंच की HD+, IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और एक बढ़िया रेजोल्यूशन दिया गया।
प्रोसेसर रैम एवं स्टोरेज: Vivo Y36s के प्रोसेसर की बात करें तो Android V13 पर आधारित इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को अच्छी से अच्छी परफॉर्मेंस देने में मदद करता है एवं इस फोन में आपको 8GB रैम वह 128 GB तथा 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
कैमरा : Vivo Y36s फोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो इस फोन में आपके पीछे की और 13 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और एक एलइडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है एवं इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 MP का फ्रंटकैमरा मिलता है।
बैटरी एव चार्जर : बात करें Vivo Y36s की बैटरी बैकअप हीरो इस फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो कि नॉन रिमूवेबल है और इसको चार्ज करने के लिए 15 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo Y36s लॉन्च डेट एवं कीमत
बात करें Vivo के Vivo Y36s फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को ऑफीशियली रूप से जारी नहीं किया है, और ना ही इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है तो अभी हमें इस जानकारी के लिए कुछ समय इंतजार करना हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।