Windshield Defog Tips: कार के शीशे पर होने वाले फॉग से है परेशान, तो इन टिप्स की सहायता से करें, इस समस्या का समाधान
Windshield Defog Tips: आप सभी ने यह देखा होगा या फिर अगर आप एक कर ड्राइवर हैं तो यह महसूस किया होगा कि सर्दियों के मौसम में अक्सर ही कर के शीशे पर धुंध छा जाती है जिसे की कर चलाने में काफी समस्याएं आती हैं परंतु लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कारों में मिलने वाले फीचर्स से इसी समस्या से छुटकारा पाना बहुत आसान हो गया है बस आपको इस उसे करने का सही तरीका आना चाहिए जो आज हम आपको इस लेकर माध्यम से बताने वाले हैं
कैसे करें विंडशील्ड क्लियर
विंडशील्ड को साफ करने के कई अलग-अलग तरीके उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं क्योंकि यह समस्या सर्दी एवं गर्मी दोनों मौसमों में देखने के लिए मिलती है हालांकि गर्मी के मौसम के मुकाबले सर्दी में यह समस्या ज्यादा परेशान करती है इसलिए सर्दियों में इससे निजात पाने के तरीके हमें आने चाहिए। जो कि इस प्रकार हैं
फन ऑन करें
सर्दियों में कार ड्राइविंग करते समय अगर आपकी कार के शीशे पर फॉग जमने लगे तो तुरंत अपने फन को ऑन करके ऐसे हिट पर कर दे एवं विंडशील्ड की ओर इस कर दें जिससे कुछ समय के बाद विंडशील्ड पर जमा मॉइश्चर है जाएगा और आपको रास्ता साफ दिखाई देने लगेगा।
रिसर्कुलन ऑन कर दें
जैसा कि हम जानते हैं कि कर के शीशे पर नमी केबिन और बाहर के तापमान के अंतर की वजह से जमती है जिसे बैलेंस करने के लिए केबिन में मौजूद री सर्कुलरन मोड ऑन कर दें।
डिफ्रॉस्ट बटन दबा दें
अगर आपकी गाड़ी में डीफ्रॉस्ट आप्शन उपलब्ध है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको यह बटन दबाना है और चुटकियों में आपकी यह समस्या हल हो जाएगी।
शीशे डाउन कर ले
इसी समस्या से बचने का आखिरी और आसान तरीका यह है कि आप ऐसी स्थिति में कार के सभी शीशे थोड़ा नीचे कर लें जिससे अंदर और बाहर दोनों जगह का तापमान बराबर हो जाएगा और आप यह समस्या से भी बच जाएंगे।
Also Read: Hundai Creta N-Line Launch: नए वर्ष में आएगा हुंडई क्रेटा का एन-लाइन वर्जन, मिलेंगे इतने नए फीचर्स