Xiaomi Civi 4 price in india: 32 MP + 32 MP के दो सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया Xiaomi स्मार्टफोन, जानें कीमत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्यओमी ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 लॉन्च किया है जिसमें की Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर उपलब्ध है और साथ ही में बहुत ही कमाल की कैमरा क्वालिटी भी दी गई है तो,
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Xiaomi Civi 4 Price In India, Launch Date, और Specification एवं Battery Backup के बारे में जानते हैं-
Xiaomi Civi 4 लॉन्च तारीख
दोस्तों इस फोन के लॉन्च की बात करें तो यह फोन अभी केवल चीन के मार्केट में लॉन्च हुआ हैं और यह भारत सहित ग्लोबल मार्केट में कब तक आएंगे इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली।
Xiaomi Civi 4 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.55 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V14
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- रैम – 12 GB or 16 GB
- स्टोरेज – 256 GB or 512 GB
- फ्रंट कैमरा – 32 MP, 32 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 50 MP, 12 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 4700 mAh
Xiaomi Civi 4 की डिस्प्ले
मिली जानकारीके अनुसार श्यओमी अपने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दे रही है जिसमें 2750×1236 पिक्सल का रेजोल्यूशन 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सेंपलिंग रेट एवं 3000 nits की ब्राइटनेस उपलब्ध है।
Xiaomi 14 फोन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
Xiaomi Civi 4 का प्रोसेसर
बात करें इसके प्रोसेसर की ही तो यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो की 3.0 गीगाहर्टज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
Xiaomi Civi 4 की कैमरा क्वालिटी
श्यओमी के इस फोन में आपको 32 MP की कैमरा क्वालिटी वाले दो सेल्फी कैमरा प्राप्त होते हैं साथी पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट केसाथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें जिसमें 50 MP के दो कैमरा के साथ 12 MP का एक कैमरा शामिल है।
Xiaomi Civi 4 की रैम एवं स्टोरेज
इस फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इस फोन में 12 GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 256 GB एवं 512 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त होता है,।
Xiaomi Civi 4 का बैटरी बैकअप
रही बात इस फोन के बैटरी बैकअप की तो आपको इसमें 4700 mAh की बैटरी प्राप्त होती हैजो जो नॉन रिमूवेबल है एवं इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 67 W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलता है।
Xiaomi Civi 4 की कीमत
बात करें श्यओमी इस फोन की कीमत की तो आपको बता दे यहफोन आपको तीन वेरिएंट (12GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/512GB) में जिनकी कीमत तकरीबन ₹35,000 से शुरूहो कर तकरीबन 42,000 तक जाती है।