इस दिन लांच करेगा Xiaomi, 12.4 इंच वाला यह जबरदस्त टैबलेट, अभी जाने फीचर्स और कीमत
Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India: दोस्तों यदि आप एडिटिंग वगैरा का काम करते हैं तो आप एक टैबलेट का महत्व भली भांति जानते होंगे और एक अच्छा टैबलेट मिलना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
परंतु आज हम आपके लिए एक ऐसे टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro की जानकारी लेकर आई है जो की बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है और इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर से दिए गए हैं जो कि आपका काम को बहुत ही ज्यादा आसान बना देंगे तो आईए जानते हैं Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट के बारे में-
Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date in India
Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार यह है टैबलेट भारतीय मार्केट में 22 फरवरी को लॉन्च होने वाला है।
Xiaomi Pad 6S Pro Price in India
साथियों अगर बात करें Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब ₹20000 हो सकती है।
Xiaomi Mix Flip की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Xiaomi Pad 6S Pro फीचर्स,
- नाम – Xiaomi Pad 6S Pro
- लॉन्च डेट – 22 Feburary 2024 (expected)
- कीमत – ₹20,000 (expected)
- डिस्प्ले – 12.4 inch
- बैटरी – 10,000 mAh
- चार्जर – 120 W
- फ्रंट कैमरा – 20 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 50 MP, 2 MP
Xiaomi Pad 6S Pro की डिस्प्ले
Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें श्यओमी कंपनी द्वारा 3K रेजोल्यूशन वाली 12.4 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जिसमें की 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3:2 का आस्पेक्ट रेशों मिलता है।
अब तक के सबसे दमदार Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Xiaomi 15, जाने पूरी डिटेल
Xiaomi Pad 6S Pro की कैमरा क्वालिटी
Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो आपको बता दे कि इस टैबलेट में आपको पीछे की ओर 50 MP के दो कैमरे और 2 MP का एक कैमरा प्राप्त होगा वही सामने की ओर सेल्फी के लिए 20 Mp का कैमरा प्राप्त होगा।
Xiaomi 13T Pro की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Xiaomi Pad 6S Pro का बैटरी बैकअप
Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसमें 10000 mAh का एक जबरदस्त बैटरी बैकअप दिया जा रहा है और साथ ही इसमें आपको 120W का एक जबरदस्त फास्ट चार्जर प्राप्त होगा।